scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बागपत: गर्भवती पत्नी और बेटी को मारकर थाने पहुंचा शख्स, बोला- साहब गिरफ्तार कर लो

शख्स ने पत्नी और बेटी की हत्या की (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी हत्या करने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंच गया और बोला साहब मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. 

(फोटो आजतक)

शख्स ने पत्नी और बेटी की हत्या की (फोटो आजतक)
  • 2/5

यह सुनते ही पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मी सीधे घटनास्थल की तरफ दौड़े जहां उन्हें शव कमरे के बिस्तर पर पड़े मिले. तुरंत ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया.  

शख्स ने पत्नी और बेटी की हत्या की (फोटो आजतक)
  • 3/5

पुलिस का कहना है कि आरोपी हेयर कटिंग की दुकान चलाता है, उसने तीन शादियां की हैं और वो कैंसर से पीड़ित है. आरोपी की पहली पत्नी के बच्चा पैदा नहीं हुआ. कैंसर की बीमारी होने का पता चलने पर वह अपने पति को छोड़कर चली गई थी. फिर आरोपी गुलफाम ने दूसरा निकाह किया. उसके एक बेटी पैदा हुई. कुछ समय बाद महिला अपनी बेटी को पति के पास छोड़कर चली गई थी.

Advertisement
शख्स ने पत्नी और बेटी की हत्या की (फोटो आजतक)
  • 4/5

करीब डेढ़ साल पहले आरोपी ने तीसरा निकाह किया. उसकी तीसरी पत्नी गर्भवती थी और रात के समय पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद आग बबूला हुए शख्स ने पत्नी और चार वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और सीधे कोतवाली पहुंच गया. इस दोहरे हत्याकांड में इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खुश रहता था. समझ नहीं आ रहा पति और पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से उसने पत्नी समेत बच्ची की हत्या कर दी.

शख्स ने पत्नी और बेटी की हत्या की (फोटो आजतक)
  • 5/5

इस घटना पर सीओ मंगल सिंह रावत का कहा कहना है कि पुलिस ने  घटनास्थल पर पहुंचते ही दोनों शवों को कब्जे में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी. 

Advertisement
Advertisement