महाराष्ट्र के चंद्रपुर से दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. जहां पर एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने पहले बहू का गला घोंटा फिर लंबे समय से बीमार चल रही अपनी पत्नी की गर्दन दबा दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.
इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने देखा कि बहू की सांसे चल रही हैं उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जबकि आरोपी की पत्नी की मौत हो चुकी थी.
घटना चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि आरोपी का अपनी बीमार पत्नी को खाना खिलाने को लेकर बहू के साथ विवाद हुआ था. जिसकी वजह से गुस्से में बुजुर्ग ने पहले बहू फिर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके मन में ख्याल आया कि उसकी बीमार पत्नी को खाने के लिए तिल-तिल तड़पना पड़ रहा है, ऐसी जिंदगी जीने से क्या फायदा. इसलिए उसने पत्नी को मौत के घाट उतारा. बहू का व्यवहार दोनों के प्रति अच्छा नहीं था. उसने अपनी बीमार सास को खाना देने से इंकार कर दिया था.
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी काजल डे पुलिस स्टेशन पंहुचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी और अपने बेटे को भी पुलिस थाने से फोन पर इस घटना की जानकारी दी. इस घटना के बारे में सुनकर बेटे के भी होश उड़ गए.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी की पत्नी मृत अवस्था में पड़ी है लेकिन बहू की सांसें चल रही थी. पुलिस ने तुरंत ही बहू को अस्पताल भेजा. लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में उसकी भी मौत हो गई, बहू का दो साल का एक बच्चा भी है.
बल्लारपुर थाने के थानेदार उमेश पाटिल ने बताया कि जब वो कैबिन में बैठे थे. तभी आरोपी आया और उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी और बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी है. यह सुन कर थानेदार साहब भी थोड़ी देर के लिए होश उड़ गए.