होली के मौके पर देश के कई राज्यों में लोगों ने शराब पीकर हुड़दंग मचाया. ताज नगरी आगरा की सड़कों पर कुछ हुड़ंदियों ने जमकर बवाल काटा. शराब पीकर होली मनाने सड़क पर निकले कुछ लोगों को पुलिस ने रोका और सभी को पकड़कर थाने ले गई.
(फोटो- अरविंद शर्मा)
पुलिस ने थाने में हुड़दंगियों को खड़ाकर राष्ट्रगान गवाया. इसके बाद उन्हें समझाया कि उनकी जान कितनी कीमती है, शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटना हो सकती है. उनके साथ अनहोनी हो सकती है. होली के त्योहार पर किसी के घर में मातम न हो सह खुशी-खुशी रहें.
खंदौली पुलिस सुबह से ही अभियान चलाकर हुड़दंगियों को पकड़ रही थी. हर उस बाइक सवार को पकड़ा जा रहा था जो नशे में नजर आ रहा था 50 से ज्यादा हुड़दंगियों को पकड़ने के बाद पुलिस सभी को थाने ले गई. कुछ घंटे हुड़दंगियों को थाने की हवालात में बैठाकर गलती का एहसास कराया गया.
हुड़दंगियों के सिर से नशे का खुमार कम हुआ तो थानाध्यक्ष ने सभी को समझाया. थानाध्यक्ष ने सभी से कहा कि कैसे बरती गई एक लापरवाही उनके जीवन और परिवार में अंधेरा कर सकती है. पुलिस का यह सकारात्मक रुख देखकर हुड़दंगियों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया.