scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कपल में विवाद के चलते 8 साल के मासूम की हत्या, 8 महीने से मायके रह रही थी पत्‍नी

 कपल में विवाद के चलते आठ साल के मासूम की गई जान, 8 महीने से मायके रह रही थी पत्‍नी
  • 1/5

यूपी के हमीरपुर जिले में पति- पत्नी के विवाद के चलते पिता ने ही अपने 8 साल के मासूम बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी. वहीं मृतक के बाबा ने अपनी बहू पर इस हत्या का आरोप लगाया और कहा कि उसने अवैध संबंध के चलते अपने ही बेटे को मार डाला. अब पुलिस मामले की सच्चाई जानने में जुटी है. (हमीरपुुुर से नाह‍िद अंंसारी की र‍िपोर्ट) 

 कपल में विवाद के चलते आठ साल के मासूम की गई जान, 8 महीने से मायके रह रही थी पत्‍नी
  • 2/5

हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात गलिहा गांव में मां और पिता के अवैध संबंधों का शिकार मासूम बच्‍चे को बनना पड़ा.

 कपल में विवाद के चलते आठ साल के मासूम की गई जान, 8 महीने से मायके रह रही थी पत्‍नी
  • 3/5

सुरेश नाम का शख्स महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी शादी गलिहा में हुई थी लेकिन अवैध संबंधों का आरोप लगते हुए पत्नी बीते 8 महीने से बेटे के साथ मायके में रह रही थी.

Advertisement
 कपल में विवाद के चलते आठ साल के मासूम की गई जान, 8 महीने से मायके रह रही थी पत्‍नी
  • 4/5

शुक्रवार को पति सुरेश भी गलिहा पहुंच गया और उसने अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी. मृतक के बाबा ने इस हत्या का आरोप अपनी बहू पर थोपते हुए अवैध संबंधों की बात कही है.

 कपल में विवाद के चलते आठ साल के मासूम की गई जान, 8 महीने से मायके रह रही थी पत्‍नी
  • 5/5

इस बारे में हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 8 साल के रोहित राजपूत की किसने और क्यों हत्‍या की, इसकी जांच में फिलहाल पुलिस लगी हुई है. आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, रोहित के बाबा द्वारा अपनी बहू पर अवैध संबंधों का आरोप लगाने से मामला उलझता दिखाई दे रहा है. लेकिन पुलिस को प्रथम दृष्टया यह हत्या पिता द्वारा की गई लगती है.

Advertisement
Advertisement