उत्तर प्रदेश के देवरिया में फिल्मी अंदाज में शहर के बीचों-बीच पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. आखिर में एसओजी के जवानों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा और चार बदमाशों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
(इनपुट- राम प्रताप सिंह)
एसपी ने बताया कि ये सभी ट्रक और वाहन चोर के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इस गिरोह ने देवरिया के सोनुघाट और बलिया जिले में ट्रक चोरी किया था. जिसका मुकदमा भी पंजीकृत है. जिस जीप कम्पास के साथ ये बदमाश पकड़े गए हैं, वो भी चोरी की है. यह जीप प्रयागराज के सिविल लाइन से चोरी की गई है. जिसका मुकदमा वहां के सिविल लाइन्स थाने में दर्ज है. इनके पास से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है अब ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.
बता दें, 28 सितंबर को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी गिरजेश तिवारी अपनी टीम के साथ शहर के पुरवा तिराहे पर मौजूद थे. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि गोरखपुर की तरफ से आ रही जीप कम्पास जिसका नंबर BR 06 BL 0999 है, उसमें कुछ बदमाश बैठे हैं. फिर एसओजी टीम ने गाड़ी का पीछा किया और शहर के कॉपरेटिव चौराहे पर बदमाशों की गाड़ी को घेर लिया. पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायर कर दिया जवाब में एसओजी ने भी गोलियां चलाईं, टायर पर गोली मारी, शीशा तोड़कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
बदमाशों के नाम डब्लू सिंह, बृजेश सिंह, विशाल सिंह, राहुल सिंह हैं. ये सभी बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने तीन अवैध असलहे, कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में अभियुक्त डब्लू सिंह ने बताया कि जीप कम्पास को प्रयागराज से चोरी किया था और बलिया जिले से एक ट्रक चोरी किया गया था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक अंतरराज्यीय गैंग है. जो ट्रक और लक्जरी वाहनों की चोरी करता था. इनके ऊपर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई जनपदों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं.