सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों को प्यार और दोस्ती भी इन्हीं प्लेटफॉर्म के जरिए मिले लोगों से होती है. हालांकि छत्तीसगढ़ में एक 15 साल की नाबालिग लड़की को फेसबुक पर अनजान युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया.
आरोप है कि फेसबुक से दोस्ती और प्यार के चक्कर में पड़ी नाबालिग लड़की को मॉल में बुलाकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. दरअसल छत्तीसगढ़ के भिलाई में 10वीं की एक छात्रा की दोस्ती फेसबुक पर 17 साल के ही एक नाबालिग लड़के से हो गई.
महज एक हफ्ते की दोस्ती के बाद दोनों के बीच करीबी बढ़ती गई और वो घंटों फोन पर भी बात करने लगे. इसी दौरान युवक ने छात्रा को मिलने के लिए स्मृति नगर के सूर्या मॉल में बुलाया.
आरोप है कि युवक नाबालिग लड़की को मॉल के तीसरी मंजिल पर बने स्कैरी हाउस (भूत बंगला) में ले गया. वहां नाबालिग ने छात्रा को भूतों का डर दिखाकर अंधेरे में उसका बलात्कार किया और पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गया.
पीड़ित छात्रा इसके बाद घर पहुंची और अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद छात्रा के माता-पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.