scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बैतूल: बच्चे गोद में लेकर नकली जेवर बेच रही थीं 2 महिलाएं, ठगे गए सर्राफा कारोबारी

(नकली जेवर बेचतीं पकड़ी गई दो महिलाएं (फोटो आजतक)
  • 1/6

मध्य प्रदेश के बैतूल में नकली जेवर बेचने वाले एक ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. दो महिलाओं को नकली जेवर बेचते हुए सर्राफा व्यवसायियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इनके पास से नकली जेवरात बरामद किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

(इनपुट: राजेश भाटिया) 

(नकली जेवर बेचतीं पकड़ी गई दो महिलाएं (फोटो आजतक)
  • 2/6

बैतूल के सर्राफा बाजार में उत्तर प्रदेश की रहने वाली दो महिलाएं अपने मासूम बच्चों के साथ घूम कर चांदी की पायल बेचने की कोशिश कर रही थीं. एक ज्वेलर्स को उन्होंने ढाई सौ ग्राम चांदी की पायल बेची. लेकिन दुकानदार को इन महिलाओं पर कुछ शक हुआ. उसने पायलों की जांच की तो पाया कि ये पायल नकली हैं. 

(नकली जेवर बेचतीं पकड़ी गई दो महिलाएं (फोटो आजतक)
  • 3/6

इसकी सूचना इलाके के पूरे सर्राफा व्यवसायियों को दी गई और इन महिलाओं की तलाश शुरू की गई. एक महिला तो तत्काल मिल गई दूसरी महिला भागने ही वाली थी कि उसे  बस स्टैंड के पास से सर्राफा  व्यवसायियों और पुलिस ने पकड़ लिया. 

Advertisement
(नकली जेवर बेचतीं पकड़ी गई दो महिलाएं (फोटो आजतक)
  • 4/6

पुलिस का कहना है कि मूलतः ये ठग महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और इनके पास से 26 हजार की नगद राशि और ज्यादा मात्रा में चांदी के नकली आभूषण बरामद किए गए हैं. इन आभूषणों की जांच कराई गई तो यह सभी नकली पाए गए. 

(नकली जेवर बेचतीं पकड़ी गई दो महिलाएं (फोटो आजतक)
  • 5/6

इस गोरखधंधे में एक महिला का पति भी शामिल था. उसकी तलाश की गई लेकिन वो भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और समय रहते अगर यह महिलाएं पकड़ी नहीं जातीं तो वह बड़ी मात्रा में नकली आभूषण सर्राफा बाजार में बेचने में कामयाब हो जाती. 

(नकली जेवर बेचतीं पकड़ी गई दो महिलाएं (फोटो आजतक)
  • 6/6

टीआई कोतवाली बैतूल अनिल पुरोहित का कहना है कि दो महिलाएं नकली जेवर बेचने के लिए घूम रही थी उनके साथ बच्चा भी है. सूचना मिलने पर दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से छब्बीस हजार नगद और नकली आभूषण जब्त किए गए हैं और आगे मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement