बिहार में चुनाव होने वाला है. लोगों के आने-जाने की संख्या बढ़ेगी. ऊपर से कोरोना की मार अलग. टिकट आसानी से मिल नहीं रहे. कोरोना को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा कड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सीमित मात्रा में ट्रेन चलाई जा रही हैं. ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. इससे ई-टिकट का काला कारोबार बढ़ रहा है. (रिपोर्टः गणेश शंकर)
ऐसे ही एक मामले का खुलासा रक्सौल के रेलवे सुरक्षा बल ने किया है. रक्सौल स्टेशन की रेल पुलिस प्रशसन को सूचना मिली की छौड़ादानों के रहने वाले एमामुल हक़ और विकास कुमार ई-टिकट के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं.
स्थनीय पुलिस के सहयोग से दोनों के दुकान पर छापेमारी की गई. वहां से दो लैपटॉप, चार मोबाइल एव दर्जनों विभिन्न जगहों की ई-टिकट जब्त की गई हैं. इस संबंध में रक्सौल स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी राज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर इन दोनों अपराधियों पर कार्रवाई की गई. अब इन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है.
इन पर आरोप है कि ये अवैध रूप से ई-टिकट बनाकर यात्रियों से रुपए की वसूली कर रहे थे. पहले वेटिंग और आरएसी टिकट होने पर भी ट्रेन में यात्रा करने को मिल जाती थी. लेकिन कोरोना काल में इस पर रोक लगा दी गई थी. इस पर अब बिहार में चुनाव आ गया है. ऐसे में इस तरह की कालाबाजारी जोर पकड़ने की आशंका है.