scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

रक्सौलः कन्फर्म ई-टिकट के नाम पर पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 Fake Railway E-Ticket Racket Busted in Raxaul
  • 1/5

बिहार में चुनाव होने वाला है. लोगों के आने-जाने की संख्या बढ़ेगी. ऊपर से कोरोना की मार अलग. टिकट आसानी से मिल नहीं रहे. कोरोना को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा कड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सीमित मात्रा में ट्रेन चलाई जा रही हैं. ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. इससे ई-टिकट का काला कारोबार बढ़ रहा है. (रिपोर्टः गणेश शंकर)

 Fake Railway E-Ticket Racket Busted in Raxaul
  • 2/5

ऐसे ही एक मामले का खुलासा रक्सौल के रेलवे सुरक्षा बल ने किया है. रक्सौल स्टेशन की रेल पुलिस प्रशसन को सूचना मिली की छौड़ादानों के रहने वाले एमामुल हक़ और विकास कुमार ई-टिकट के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं. 

 Fake Railway E-Ticket Racket Busted in Raxaul
  • 3/5

स्थनीय पुलिस के सहयोग से दोनों के दुकान पर छापेमारी की गई. वहां से दो लैपटॉप, चार मोबाइल एव दर्जनों विभिन्न जगहों की ई-टिकट जब्त की गई हैं. इस संबंध में रक्सौल स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी राज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर इन दोनों अपराधियों पर कार्रवाई की गई. अब इन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है. 

Advertisement
 Fake Railway E-Ticket Racket Busted in Raxaul
  • 4/5

इन पर आरोप है कि ये अवैध रूप से ई-टिकट बनाकर यात्रियों से रुपए की वसूली कर रहे थे. पहले वेटिंग और आरएसी टिकट होने पर भी ट्रेन में यात्रा करने को मिल जाती थी. लेकिन कोरोना काल में इस पर रोक लगा दी गई थी. इस पर अब बिहार में चुनाव आ गया है. ऐसे में इस तरह की कालाबाजारी जोर पकड़ने की आशंका है.  

 Fake Railway E-Ticket Racket Busted in Raxaul
  • 5/5

कोरोना काल में आरएसी और वेटिंग टिकट के होने पर आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते. सिर्फ कन्फर्म टिकट होने पर ही आपको ट्रेन में बैठने को मिलता है. इस कारण से भी टिकटों की डिमांड बढ़ गई है. जिसका फायदा ई-टिकट का काला कारोबार करने वाले उठा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement