scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

केंद्रीय मंत्री के भांजे की दबंगई, युवक को पुलिस चौकी में डंडे से बुरी तरह पीटा, सिर फटा

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ उनका भांजा
  • 1/7

फरीदाबाद (Faridabad) में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Union Minister Krishan Pal Gurjar) के भांजे अमर चौधरी  (Nephew Amar choudhary) की दबंगई सामने आई. भांजे ने पुलिस चौकी में ही एक युवक की बेरहमी से डंडों से पिटाई कर डाली. घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.  

(फोटो- केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ उनका भांजा)

घायल युवक
  • 2/7

फरीदाबाद के निजी अस्पताल के बेड पर खून से लथपथ इलाज करवाने पहुंचा यह शख्स एक इंजीनियर है, जो ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है. पीड़ित ने बताया कि अक्सर मंत्रीजी के भांजे उसे गाड़ियों की डिलीवरी जल्दी और गाड़ियों पर डिस्काउंट लिया करते थे. 

घायल युवक
  • 3/7

वहीं जब इस युवक ने किसी काम के लिए मंत्री जी के भांजे को फोन किया तो उन्होंने वह काम नहीं करवाया, जिसके बाद इस युवक ने एक मैसेज टाइप कर भेज दिया कि मैं आगे से आपको कोई काम नहीं बोलूंगा. इस मैसेज के बाद केंद्रीय मंत्री के भांजे आगबबूला हो गए.

Advertisement
सेक्टर 28 पुलिस चौकी
  • 4/7

आरोप है कि युवक का मैसेज मिलते ही केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के भांजे आग बबूला हो गए और युवक को फरीदाबाद के सेक्टर 28 पुलिस चौकी में बुलाकर अपने दोस्तों के साथ युवक को बेरहमी से डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. हैरानी की बात यह है कि यह पूरा वाकया पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों के साथ हुआ. 

घायल युवक
  • 5/7

बाद में दो पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करके युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर में 6 टांके आए हैं और उसका इलाज चल रहा है.  इस बारे में घायल युवक प्रणब वधावन का कहना है कि अमर चौधरी ने मुझे चौकी बुलवाया और वहां अपने साथियों के साथ मुझे पीटा, मेरा सिर फाड़ दिया.

घायल युवक
  • 6/7

पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि कब तक मंत्री का सहारा लेकर इस तरीके से थाने और चौकियों में लोगों की पिटाई होती रहेगी और क्या पुलिस मंत्री के भांजे गिरफ्तार कर पाएगी?

पुलिसकर्मी
  • 7/7

इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के भतीजे ने अपने दोस्तों के साथ एक युवक को थाने में पीटा था, जिसके बाद इलाके के डीसीपी और एसएचओ का तबादला कर दिया गया था. हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही पीड़ित के सुर बदल गए थे और उसने ट्वीट कर कहा था कि मंत्रीजी का कोई लेना देना नहीं है.
 

Advertisement
Advertisement