scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बागपत: 3 हजार रुपये के लिए दो पक्षों में चले जमकर पत्थर- फायरिंग, दर्जन भर घायल

बागपत में रुपयों के लेनदेन पर दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में रुपयों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग और पथराव किया गया. जिसमें दर्जनभर से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और बवाल पर काबू पाया गाया. 


(इनपुट- दुष्यंत त्यागी)

बागपत में रुपयों के लेनदेन पर दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल (फोटो आजतक)
  • 2/5

इस बवाल में पुलिस ने 7 लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है. कुछ और लोगों के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. तनावपूर्ण माहौल के चलते मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

बागपत में रुपयों के लेनदेन पर दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल (फोटो आजतक)
  • 3/5

दरअसल यह मामला शहर कोतवाली इलाके के पुराना कस्बा इलाके का है. जहां पर रिजवान पक्ष के रोजू पक्ष पर मवेशी खरीदने के 3.40 हजार रुपये बकाया थे. जिसे लेकर दोनों पक्षों की कहासुनी हुई हो गई. लेकिन देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग और पथराव होने लगा. 

Advertisement
बागपत में रुपयों के लेनदेन पर दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल (फोटो आजतक)
  • 4/5

सीओ सदर ओमपाल सिंह का कहना है कि सोमवार के झगड़े के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी, इसी बीच दोबारा झगड़ा हो गया. फायरिंग की भी सूचना है, पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. 

बागपत में रुपयों के लेनदेन पर दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुराना कस्बा में मकानों की छतों से भी पथराव किया गया. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो छतों पर ईंटें पड़ी मिलीं. पुलिस का मानना है कि पहले से ही माहौल को बिगाड़ने की तैयारी थी. इसी वजह से छतों पर ईंटे इकट्ठा करके रखीं गई थीं. पुलिस अब ऐसे लोगों की तलाश कर रही है. जो माहौल को खराब करना चाहते थे. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement