बिहार के गोपालगंज जिले में एक शादी में इस बात पर झगड़ा हो गया कि किसी को खाने में 'लिट्टी' नहीं मिली. लिट्टी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई, गोली लगने से चार लोग घायल हुए थे जिसमें से एक की मौत हो गई.
यह घटना गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना के नरकटिया गांव की है. जहां आई बारात में खाना खिलाने के दौरान हुए विवाद में चली गोली से 4 लोग घायल हो गए. जिनमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. मृतक का नाम राजेन्द्र सिंह बताया जा रहा है.
(प्रतीकात्मक फोटो)
घटना के बारे में आगे बताते हुए रोहित ने कहा, "बारातियों में खाना चलाने के दौरान विवाद हुआ तो उस व्यक्ति ने गोली चला दी. गोली लगने से मेरे पिता, दो भाई और एक अन्य सहित चार लोग घायल हो गए हैं."
घायल रोहित का कहना है कि उस वक्त खाने में चावल और चिकन चल रहा था. गोली मारने वाले व्यक्ति ने कहा कि लिट्टी और चिकन पहले चलेगा. इसी बात पर विवाद बढ़ गया.
इसी गांव के अभिषेक सिंह के मुताबिक शादी का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें खाने के दौरान विवाद हो गया. इसी विवाद के दौरान आरोपी ने गोली चला दी जिसमें राजेंद्र सिंह की मौत हो गई है. वहीं राहुल कुमार सिंह, रिपु कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें उचित इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर भेजा गया है.