scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पीलीभीत: बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलाई गोली, ऐसे खुला राज

बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलाई गोली (फोटो- सौरभ पांडे)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शख्स ने अपनी बहन को प्रेमी से दूर करने के लिए अपने ऊपर ही गोली चलवा ली. फिर इस घटना का आरोप शख्स ने अपनी बहन के प्रेमी समेत तीन लोगों पर लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और जांच शुरू की. लेकिन जांच पड़ताल के बाद जो बात सामने आई उसने पुलिस को चौंका दिया. 

 (फोटो- सौरभ पांडे)
 

बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलाई गोली (फोटो- सौरभ पांडे)
  • 2/5

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शख्स ने अपनी बहन को प्रेमी से दूर करने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.  दरअसल, बीती 28 फरवरी की रात को थाना गजरौला क्षेत्र में एक गोली कांड हुआ था. जिसमें प्रमोद नाम के युवक को गोली लगी थी और इसकी शिकायत पर पुलिस ने बिठौरा के रहने वाले राकेश और राजेश पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया था.

बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलाई गोली (फोटो- सौरभ पांडे)
  • 3/5

पुलिस ने राकेश और राजेश से पूछताछ की जिसमें पुलिस को पता चला कि राकेश का प्रमोद की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जो कि प्रमोद और उसके परिवार को पसंद नहीं था. जिससे परेशान होकर प्रमोद ने अपने दोस्त हरीश के साथ मिलकर इस गोलीकांड का प्लान किया और राकेश और उसके भाई राजेश को फंसा दिया. 

Advertisement
बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलाई गोली (फोटो- सौरभ पांडे)
  • 4/5

इस मामले की जानकारी के होने के बाद सोमवार रात राकेश और राजेश को थाना गजरौला पुलिस ने छोड़ दिया और घायल प्रमोद को निगरानी में रख लिया. लेकिन प्रमोद अभी इस घटना को मानने को तैयार नहीं, वहीं पुलिस की हिरासत में प्रमोद के दोस्त हरीश ने इस पूरे मामले को कबूल कर लिया हैऔर हरीश के पास से अवैध असलहा भी पुलिस को बरामद मिल गया है.  

बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद पर चलाई गोली (फोटो- सौरभ पांडे)
  • 5/5

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रमोद ने खुद गोली मारी है एक प्लान के तहत लेकिन मामला भाई बहन और प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, इसलिए पूरी तरीके से घटना की वजह को नहीं बता रहे हैं, लेकिन प्रमोद को निगरानी और हरीश की गिरफ्तारी घटना की पुष्टि कर रही है. 

Advertisement
Advertisement