scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

यूपी: जहरीली शराब का कहर, 5 की मौत, आधा दर्जन हॉस्‍प‍िटल में भर्ती

प्रयागराज: देशी शराब पीने से पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन हॉस्‍प‍िटल में भर्ती
  • 1/5

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला संगम नगरी प्रयागराज का है जहां सरकारी देशी शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. (प्रयागराज सेे पंकज श्रीवास्‍तव की र‍िपोर्ट)

प्रयागराज: देशी शराब पीने से पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन हॉस्‍प‍िटल में भर्ती
  • 2/5

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से ज़हरीली शराब पर रोक को लेकर तमाम निर्देशों के बावजूद न तो ज़हरीली शराब बिकना बंद हुई है और न उससे होने वाली मौतें थम रही हैं. इस बार ज़हरीली शराब का कहर बरपा है प्रयागराज की फूलपुर तहसील के अमिलिया गांव में जहां सरकारी ठेके से ज़हरीली शराब पीकर 5 लोगों की जान चली गई.

गांव के इस ठेके से आसपास के दर्जन भर गांव के लोग शराब खरीद कर पीते हैं. हैरानी की बात है कि यहां भी ठेकेदार देशी सरकारी के नाम से ज़हरीली शराब बेच रहा था, जहां से गुरुवार की रात और शुक्रवार को करीब एक दर्जन लोगों ने शराब ली जिनमें से कई की हालत बिगड़ने लगी और अकेले इस अमिलिया गांव से शंभुनाथ मौर्या, राजबहादुर हरिजन और बसंत लाल पटेल की मौत हो गई.

प्रयागराज: देशी शराब पीने से पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन हॉस्‍प‍िटल में भर्ती
  • 3/5

अमिलिया के अलावा पास के खनसार गांव के प्यारे लाल बिंद और मैलवन गांव के राजेश गौड़ की जान इसी ठेके की ज़हरीली शराब ने ले ली. घटना की सूचना होने पर जिले भर के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर भर से 2 दर्जन एम्बुलेंस बुलाकर आसपास के गांवों में भी उन लोगों की तलाश शुरू हो गई जिनकी तबीयत इस ठेके की शराब पीने से बिगड़ी थी.

Advertisement
प्रयागराज: देशी शराब पीने से पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन हॉस्‍प‍िटल में भर्ती
  • 4/5

5 मौतों के अलावा करीब आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत में शहर ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ये सरकारी ठेका संगीता जैसवाल का है जिसे उसका पति श्यामबाबू जैसवाल चला रहा था. पुलिस ने श्याम बाबू की तलाश में उसके घर पर दबिश भी दी लेकिन श्याम बाबू और संगीता दोनों फरार हो गए.

प्रयागराज: देशी शराब पीने से पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन हॉस्‍प‍िटल में भर्ती
  • 5/5

गांव वालों के मुताबिक श्याम बाबू अपराधी टाइप का है और वो देशी शराब के नाम पर कई तरह की शराब बेच रहा था. ज़हरीली शराब पीने से जिन 5 लोगों की मौतें हुईं, उनके घर मातम पसरा है. लोगों का कहना है कि श्यामबाबू स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध और ज़हरीली शराब का कारोबार कर रहा था और कई बार शिकायत करने पर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. पुलिस ने इस मामले में ठेके के एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है हालांकि श्यामबाबू की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement