चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हानें कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद के घर ही हाथ साफ कर डाला. चोरों ने 35 लाख की नगदी के साथ इतनी ही कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. (ग्वालियर से सर्वेश पुरोहित की रिपोर्ट )
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामसेवक सिंह गुर्जर बाबूजी के घर रविवार को लाखों की चोरी हो गई.
यह घटना ग्वालियर शहर की पॉश कॉलोनी माधव नगर स्थित पूर्व सांसद के मकान में हुई. इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई.
चोर नकली चाबी की मदद से अलमारी के लॉकर में रखे 35 लाख के गहने और 35 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए. पूर्व सांसद परिवार सहित बाहर गए हुए थे तो चोरों ने सूने घर को निशाना बना लिया.