scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी ने पेट्रोल डालकर किया सुसाइड, ऑडियो वायरल

Former national football player commits suicide
  • 1/8

मध्य प्रदेश के खरगोन में फुटबॉल की पूर्व नेशनल प्लेयर और वर्तमान स्पोर्ट्स टीचर ने जीवन से हताश होकर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और जान दे दी. पुलिस को पूर्व खिलाड़ी के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. युवती ने सुसाइड से पहले ऑडियो वायरल क‍िया. एसडीओपी ने कहा क‍ि जांच की जा रही है.  

Former national football player commits suicide
  • 2/8

खरगोन में एक निजी स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर और फुटबॉल की पूर्व नेशनल खिलाड़ी रही भावना धनगर ने खरगोन के डाबरिया फलिये स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक सुनसान खेत में खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी कर ली.

Former national football player commits suicide
  • 3/8

करीब 25 वर्षीय फुटबॉलर और स्पोर्ट्स टीचर भावना धनगर ने पेट्रोल डालने से पूर्व अपने सोशल मीडिया के स्टेटस पर जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी करने की भी बात लिखी थी. 

Advertisement
Former national football player commits suicide
  • 4/8

वहीं, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है.

Former national football player commits suicide
  • 5/8

फुटबॉल खिलाड़ी रही भावना ने अपने स्टेटस पर लिखा, "मैं भावना धनगर अपनी मर्जी से खुदकुशी करने जा रही हूं, मैं मेरी जिंदगी से परेशान हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे कारण किसी को परेशान न करें, अलविदा जिंदगी." यह लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 

Former national football player commits suicide
  • 6/8

अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगने से पूर्व भावना ने अपनी फ्रेंड से मोबाइल पर भी बात कर सुसाइड करने की चर्चा की थी लेकिन पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचते, उसके पूर्व ही फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रही भावना पेट्रोल डालकर खुदकुशी कर चुकी थी.

Former national football player commits suicide
  • 7/8

घटना के बाद जैतापुर पुलिस ने गुरुवार सुबह युवती का शव बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां परिजनों सहित खेल से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचे.

Former national football player commits suicide
  • 8/8

इस घटना को लेकर खरगोन एसडीओपी रोहित अलावा का कहना है कि आज सुबह डाबरिया रोड पर एक खेत मे 25 वर्षीय युवती का शव मिला है जिसमें जलने के निशान भी मिले हैं. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जबकि मोबाइल के स्टेटस पर सुसाइड करने का भी जिक्र किया है. जानकारी मिली है कि वह पूर्व में फुटबॉल खिलाड़ी भी रही है. युवती ने अपने सुसाइड नोट में जिंदगी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है. पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है. 
 

Advertisement
Advertisement