बेंगलुरु पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अमेजन से ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगाता था और फोन निकालकर वापस खाली पार्सल भेज देता था. इस मामले में पुलिस ने 28 साल के उमेर मोहम्मद को यारब नगर से गिरफ्तार किया है.
Credit- Getty Images
पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को इस मामले में अमेजन ट्रांसपोर्टेशन की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान पता चला कि युवक ऑनलाइन फोन मंगाता है और खाली पार्सल को वापस भेज देता है. स्थानीय पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ लिया.
Credit- Getty Images
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक 12 हजार रुपये का फोन अमेजन से ऑर्डर किया था. 1 जनवरी को उसके बताए पते पर डिलिवर किया गया. इस दौरान वो पार्सल लेकर घर के अंदर लेकर गया फिर बाहर आया और डिलीवरी बॉय से बोला कि उसके पास पैसे नहीं हैं वो इस ऑर्डर को वापस ले जाए.
Credit- Getty Images
पार्सल वापस आने के बाद कंपनी ने उसे चेक किया और देखा कि बॉक्स के अंदर से फोन गायब है. फिर इसकी जांच की गई और पता चला कि यह शख्स पहले भी ऐसा कई बार कर चुका है और कंपनी को 1,22,525 का नुकसान भी हो चुका है. फिर इसकी शिकायत पुलिस से की गई.
Credit- Getty Images