scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

5 राज्यों में आतंक, 700 शूटर, बैंकॉक में ठिकाना; जानिए कौन है काला जठेड़ी गैंग का नया बॉस?

Kala Jatheri gang
  • 1/10

खूंखार गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jatheri) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है. काला जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम था. उसकी दहशत पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लेकर दिल्ली तक थी. हालांकि, अब ये गैंगस्टर जेल में है लेकिन इसके गैंग को ऑपरेट करने वाले एक नये अपराधी का नाम सुर्खियों में है.

(फोटो- संदीप उर्फ काला जठेड़ी)  

Kala Jatheri gang
  • 2/10

बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी के गैंग को अब काला राणा (Kala Rana) ऑपरेट करेगा. काला राणा इस समय बैंकॉक में है और वही अब जठेड़ी गैंग का नया लीडर है. इस बीच राणा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह विदेश में पार्टी करता हुआ नजर आ रहा है. 

(सभी फोटो- यूट्यूब स्क्रीनशॉट) 

Kala Jatheri gang
  • 3/10

समंदर के बीच आलीशान बोट में बेहद रंगीन माहौल के बीच सफेद टी-शर्ट में विदेशी महिलाओं के बीच बैठा ये शख्स काला जठेड़ी गैंग का नया लीडर काला राणा है. वीडियो में राणा के साथ और भी उसके करीबी मौजूद हैं, जिसमें राणा कई बार हाथ से अपने चेहरे को छुपाने की कोशिश करता दिखाई देता है.
 

Advertisement
Kala Jatheri gang
  • 4/10

हरियाणा के यमुनानगर का कुख्यात गैंगस्टर वीरेंद्र उर्फ काला राणा पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 2 लाख का इनाम है. लेकिन ये पुलिस की पहुंच से कोसों दूर कनाडा में बैठकर वहीं से जुर्म का धंधा चला रहा है. 
 

Kala Jatheri gang
  • 5/10

कुछ महीनों पहले दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में फिल्मी अंदाज में दर्जनों पुलिस वालों पर गोलियों की बौछार करके कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने में काला राणा ने बैंकॉक में बैठकर पूरी साजिश रची थी. काला राणा बैंकॉक में ही बैठकर जीटीबी अस्पताल में पहुंचे तमाम शूटर को कॉर्डिनेट कर रहा था उसी वक्त वो दिल्ली पुलिस के रडार पर आया था. 

Kala Jatheri gang
  • 6/10

वीरेंद्र उर्फ काला राणा पर हरियाणा में हत्या लूट के कई मामले दर्ज हैं. जेल से छूटने के बाद राणा फर्जी पासपोर्ट पर बैंकॉक फरार हो गया था. सूत्र बताते हैं कि बैंकॉक में रह कर राणा जठेड़ी के साथ मिलकर कई राज्यों के बड़े बड़े बिजनेसमैन को धमकी भरे कॉल करता है. जिस बिजनेसमैन ने पैसे देने से इनकार किया उसपर भारत मे बैठा काला जठेड़ी अपने गुर्गों से गोली चलवाता है.
 

Kala Jatheri gang
  • 7/10

स्टाइलिस्ट लुक वाले राणा को एक बार देखने पर कोई नहीं कह सकता है कि इस पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं और ये बेहद कुख्यात है. सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ और दबंगई दिखाते हुए इसकी कई फोटो और वीडियो हैं.

Kala Jatheri gang
  • 8/10

इधर 7 लाख के इनामी काला जठेड़ी का जिंदा पकड़ा जाना भी दिल्ली और हरियाणा पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में काला जठेड़ी भी जेल से ही अपना गैंग चलाएगा ठीक वैसे ही जैसे तिहाड़ जेल में बैठा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना और जितेंद्र गोगी चला रहे हैं.
 

Kala Jatheri gang
  • 9/10

काला जठेड़ी ने हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के 5 गैंगस्टर से हाथ मिलाकर नया अंडरवर्ल्ड तैयार किया है. जठेड़ी गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे जाने वाला है, उसी तिहाड़ में पहले से वही 5 गैंगस्टर मौजूद हैं जिनके साथ इसने नया गठजोड़ किया है.

Advertisement
Kala Jatheri gang
  • 10/10

सूत्र बताते हैं कि अब ये गैंग जेल को अपना सेफ हाउस बनाकर कई राज्यों में फैले अपने 700 से ज्यादा शूटरों के जरिए बड़े पैमाने पर अपराध का धंधा चलाने की प्लानिंग कर रहा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैंकॉक में बैठे काला राणा को भारत लाने की कोशिशें भी की जा रही हैं लेकिन अभी तक एजेंसियों को कामयाबी नहीं मिली है. 

Advertisement
Advertisement