scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कार की छत पर डांस कर गर्लफ्रेंड ने मनाया बर्थडे, जेल से बेल पर आया था बॉयफ्रेंड

कार की छत पर डांस करते हुए वीड‍ियो वायरल.
  • 1/5

महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में एक लड़की ने देर रात कार की छत पर चढ़कर डांस करते हुए बीयर और सिगरेट पीकर अपना जन्मदिन मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (औरंंगाबाद से इसरार च‍िश्‍ती की र‍िपोर्ट)   

कार की छत पर डांस करते हुए वीड‍ियो वायरल.
  • 2/5

पुंडलिक नगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर घनश्याम सोनावणे ने बताया है कि 4 अक्टूबर को देर रात पुंडलिक नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक लड़की ने अपना जन्मदिन बीच रास्ते गाड़ी की छत पर चढ़कर बीयर और सिगरेट पीते हुए मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार की छत पर डांस करते हुए वीड‍ियो वायरल.
  • 3/5

इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेख जावेद उर्फ (टीपू) और इसके साथी मनोज बलिराम जाधव को अपने कब्जे में लिया. इन दोनों के पास से धारदार हथियार भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों ही पुराने आरोपी है और इन पर कहीं सारे मामले दर्ज हैं.

Advertisement
कार की छत पर डांस करते हुए वीड‍ियो वायरल.
  • 4/5

पुलिस ने बताया शेख जावेद 30 सितंबर को ही औरंगाबाद की हरसुल जेल से रिहा होकर आया था. इस बात का पता इसकी गर्लफ्रेंड को चला तो वह अपना बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पुणे से औरंगाबाद आई थी.

कार की छत पर डांस करते हुए वीड‍ियो वायरल.
  • 5/5

वायरल वीडियो के आधार पर शुक्रवार देर शाम पुंडलिक नगर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है और अन्य तीन आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement