यूपी के कानपुर में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंची और जमकर उत्पात मचाया. लड़की जिस घर में दुल्हन बनकर जाने वाली थी उस घर के लिए वो एक बड़ी विलेन बनकर सामने आई.
(इनपुट- रंजय सिंह)
पूरे मोहल्ले के सामने लड़की ने पहले अपने प्रेमी को लताड़ा फिर उसके माता-पिता को सबके सामने बेइज्जत किया. यह मामला बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली मोहल्ले का है. दीपक नाम के लड़के का इलाके की ही एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. दोनो के संबंधों की जानकारी घर वालों को हुई तो सब शादी के लिए रजामंद भी हो गए और सब कुछ सही चल रहा था.
लॉकडाउन खत्म होते ही शादी का समय नजदीक आ गया. अचानक दीपक की तरफ से शादी के लिए इनकार कर दिया. गुस्से में तमतमाई लड़की अपने परिजनों को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई. जहां पर उसने पुलिस की मौजूदगी में जमकर बवाल काटा.
लड़की ने बीच सड़क पर मौहल्लेवालों के सामने लड़के की पिटाई की. हंगामा होते देख पुलिस वाले दोनों पक्षों को थाने ले आए. अधिकारियों ने दोनों पक्ष को सुना और दीपक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया.