scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

'नौकरी लगवा रहा हूं, मेरी डिमांड भी पूरी हो'...लड़की को मैसेज पर बाबू अरेस्ट

सरकारी बाबू ने की लड़की के साथ अश्लील हरकत (फोटो- रंजय सिंह)
  • 1/5

कानपुर देहात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर विकास भवन में नौकरी के लिए अप्लाई करने आई एक लड़की के साथ सरकारी बाबू ने अश्लील बात की है. लड़की ने पुलिस को बताया कि सरकारी बाबू ने उसे अश्लील मैसेज भेजे और कहा कि मैं तुम्हारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहा हूं, बदले में हमें भी कुछ तो चाहिए तुमसे. पुलिस ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

(फोटो- रंजय सिंह)

सरकारी बाबू ने की लड़की के साथ अश्लील हरकत (फोटो- रंजय सिंह)
  • 2/5

कानपुर देहात के विकास भवन में बेरोजगार लोग नौकरी की तलाश में भी आते हैं लेकिन यहां के सरकारी बाबू विनोद मिश्रा ने जो हरकत की है उसे सुनकर शायद ही कोई लड़की इस ऑफिस में आना चाहेगी. आरोपी बाबू ने नौकरी के लिए आने वाली लड़की से गलत बात कही और अश्लील मैसेज भी भेजे. बाबू ने कहा कि मैं उसी लड़की के लिए नौकरी की पैरवी करता हूं जो मेरी मुराद पूरी करती है. 

सरकारी बाबू ने की लड़की के साथ अश्लील हरकत (फोटो- रंजय सिंह)
  • 3/5

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि वो विकास भवन नौकरी के लिए अप्लाई करने गई थी. जहां पर उसकी मुलाकात विनोद मिश्रा नाम के एक बाबू से हुई. उसने मेरा फोन नंबर लेकर कहा कि वो उसकी नौकरी लगवा देगा. फिर वो फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा.  मैंने जब उनको इसके लिए मना किया तो वह कहने लगे यह बात ठीक नहीं है, मैं तुम्हारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहा हूं तो मुझे भी तो तुमसे कुछ चाहिए.
 

Advertisement
सरकारी बाबू ने की लड़की के साथ अश्लील हरकत (फोटो- रंजय सिंह)
  • 4/5

आरोपी विकास भवन में कृषि विभाग का क्लर्क है. नौकरी की तलाश करने वाले हर शख्स को उससे बात करनी पड़ती है. लड़की का आरोप है कि उसने कई अश्लील वीडियो भी भेजे. कुछ वीडियो में वह स्टेज पर डांस भी कर रहा है. क्लर्क की इस हरकत से लड़की काफी परेशान है. इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है.

सरकारी बाबू ने की लड़की के साथ अश्लील हरकत (फोटो- रंजय सिंह)
  • 5/5

इस मामले में कानपुर देहात के एसएसपी केशव चौधरी ने बताया कि लड़की ने बाबू विनोद मिश्रा पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी बाबू को अरेस्ट कर लिया है और इस मामले की आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement