scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

45 मिनट तक चला प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, खंभे से उतारने में छूटे पुलिस के पसीने

नाबालिग प्रेमी से शादी की थी जिद.
  • 1/5

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां नाबालिग लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका होर्डिंग के खंभे पर चढ़ गई. शादी न होने पर कूदकर जान देने की धमकी देने लगी. लड़की को खंभे पर चढ़ा देख, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर लड़की को नीचे उतारा. जिसके बाद उसकी काउं​सलिंग की गई और घरवालों के साथ वापस भेज दिया गया. 

घरवाले कहीं और करा रहे थे शादी.
  • 2/5

लड़की को खंभे पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर लड़की को नीचे उतारा. जिसके बाद उसकी काउं​सलिंग की गई और घरवालों के साथ वापस भेज दिया गया. 

नाबालिग प्रेमी से शादी की थी जिद.
  • 3/5

इंदौर के परदेशीपुरा के ब्रिज के पास का ये मामला है. यहां पर लगे एक विज्ञापन के होर्डिंग पर लड़की चढ़ गई. लड़की का कहना था कि यदि प्रेमी से उसकी शादी नहीं हुई तो वह कूदकर जान दे देगी. उसकी मां दूसरी जगह शादी कराना चाहती है. राहगीरों ने जब ये नजारा देखा, तो हैरान रह गये. सूचना पर परदेशीपुरा थाना प्रभारी अशोक पाटीदार मौके पर पहुंच गये. 

Advertisement
नाबालिग प्रेमी से शादी की थी जिद.
  • 4/5

करीब 45 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लड़की को होर्डिंग के खंभे से नीचे उतारा जा सका. जिसके बाद पुलिस लड़की को लेकर थाने में पहुंच गई. यहां पर लड़की के घरवालों को भी बुला लिया गया. इस दौरान लड़की की काउंसलिंग की गई.

घरवाले कहीं और कर रहे थे शादी.
  • 5/5

परदेशीपुरा थानाध्यक्ष अशोक पाटीदार ने बताया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष है. वह नाबालिग लड़के से प्रेम करती है और उससे शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि घरवाले उसकी शादी कहीं और कराना चाहते हैं. लड़की को समझाकर उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement