अमृतसर के सिविल लाइन थाना इलाके में लारेंस रोड पर स्थित शास्त्री नगर में महिला डॉक्टर को बंधक बनाकर चार लुटेरों ने घर में रखे लाखों रुपये और सोने के गहने लूटे और फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. (अमृतसर से अमित शर्मा की रिपोर्ट)
घटना बुधवार की देर रात की है जब महिला डॉक्टर अपने परिवार के साथ घर में आराम कर रही थी. वारदात के बारे में पता चलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
मौके पर मौजूद विधायक सुनील दत्ती ने बताया कि बुधवार की रात डॉक्टर शिवांगी अरोड़ा घर में अपनी सास, बच्चों और अटेंडेंट के साथ थीं. इस दौरान दो एक्टिवा पर सवार चार युवकों ने उनकी कोठी का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलने पर आरोपितों ने अटेंडेंट को बताया कि एक युवक के दांत में काफी दर्द है और वह डॉक्टर को दिखाकर दवा लेना चाहते हैं.
इस पर आरोपी को कोठी के अंदर बुला लिया गया. देखते ही देखते ही चारों लुटेरों ने पिस्टल निकाल कर सारे परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया.पता चला है कि लुटेरे घर में रखे सोने के गहने, लाखों रुपये नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.