यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं उन्हें पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र चकिवा चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर सोने चांदी से भरा बैग और नगदी लूटकर फरार हो गए.
(इनपुट- नीतेश श्रीवास्तव)
इस घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे लोगों ने व्यापारी को अस्ताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की तलाश में जुट गई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम के समय जीत पाल मौर्या दुकान से यह घर वापस आ रहे थे. तभी रास्ते में बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. उनके पास जो भी सामन था वह सब छीन लिया. एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनकी मौत हो गई. जीत पाल मौर्या की सोना, चांदी व बर्तन की दुकान है.
वहीं इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि "प्रथम दृष्टया लगता है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है. जीतपाल मौर्या अपने साइकिल से चकिवा बाजार से अपने घर आ रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और सामान लूटकर फरार हो गए. इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चार टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.