scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

चेन्नई: सोने की स्मगलिंग के लिए हो गए गंजे, देखकर कस्टम अफसरों के उड़ गए होश

(विग में छुपाकर सोने की स्मगलिंग (फोटो- प्रमोद माधव)
  • 1/9

भारत में सोने की डिमांड इतनी ज्यादा है कि तमाम सख्तियों के बावजूद भी लोग इसके अवैध व्यापार से बाज नहीं आते. चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अवैध रूप से सोना छिपाकर लाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गोल्ड स्मगलिंग में लगे लोग तस्करी के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाते हैं कि कस्टम विभाग वाले हैरान रह जाते हैं.

(फोटो- प्रमोद माधव)

(विग में छुपाकर सोने की स्मगलिंग (फोटो- प्रमोद माधव)
  • 2/9

कुछ ऐसा ही नजारा चेन्नई एयरपोर्ट पर नजर आया जब कुछ लोगों द्वारा अपने हेयर विग के नीचे सोना छिपाकर ले जाते हुए पकड़ा गया. हेयर विग के साथ-साथ ये लोग अंडरवियर और मोजों में छिपाकर सोना और विदेशी करेंसी लाए थे. कुल 6 गिरफ्तार लोगों के पास से ढाई करोड़ का सोना और 24 लाख की विदेशी करेंसी जब्त की गई है. इन सभी को अरेस्ट कर लिया गया है.

(विग में छुपाकर सोने की स्मगलिंग (फोटो- प्रमोद माधव)
  • 3/9

गोल्ड तस्करों के पकड़े जाने की यह घटना तमिलनाडु के चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. जहां कुछ लोग दुबई से फ्लाइट (FZ8515) से चेन्नई लौटे थे. ये लोग फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने की प्रक्रिया पूरी कर रह थे. इसी दौरान जब इनकी जांच की गई तो कस्टम अफसरों के होश उड़ गए.
 

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 4/9

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक 5.55 किलो सोना सीज किया गया है. जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये से भी अधिक है. इसके साथ ही इन लोगों से 24 लाख की विदेशी मुद्रा भी पकड़ी गई है. सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

 रविवार को दो लोग विग के नीचे सोना छिपाकर ले जाते पकड़े गए
  • 5/9

खुफिया जानकारी के आधार पर, रामनाथपुरम के रहने वाले 39 वर्षीय मैग्रोब अकबरली और चेन्नई के 26 वर्षीय जुबैर हसन रफियुथीन, जो दुबई से चेन्नई पहुंचे थे, को बाहर निकलने से पहले ही रोक दिया गया था. उनकी हेयर स्टाइल संदिग्ध लग रही थी. जांच करने पर आंशिक रूप से बाल छिलाए हुए और उस जगह पर विग पहने हुए पाए गए. 698 ग्राम वजन वाले 2 सोने के पैकेट्स को उनके विग के नीचे छुपाया गया था, जिसे निकालने पर 595 ग्राम सोना मिला.

(विग में छुपाकर सोने की स्मगलिंग (फोटो- प्रमोद माधव)
  • 6/9

एक अन्य मामले में, त्रिची के 42 वर्षीय बालू गणेशन, जो उसी फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे थे, को रोक दिया गया था और व्यक्तिगत तलाशी पर मलाशय से सोने के पेस्ट के 3 बंडल बरामद हुए थे. इससे 622 ग्राम सोना निकला था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
 

(फाइल फोटो)
  • 7/9

इससे पहले शनिवार को विल्लुपुरम के रहने वाले 24 साल के अंबाझगन को बाहर निकलने पर रोक दिया गया था. व्यक्तिगत तलाशी पर 1.5 किलोग्राम के सोने के पेस्ट के चार पैकेटों को बरामद किया गया था. जिसे वह अपने मोजे और अंडरवियर के अंदर छिपाकर लाया था. इसमें से 1.33 किलोग्राम सोना निकाला गया था जो कि 62 लाख रुपये की कीमत का था. इसी के साथ चेन्नई के रहने वाले 26 साल के थमिन अंसारी को हवाई अड्डे के बाहर से कड़ा गया था, उसने यात्री से सोना लेने के लिए संपर्क किया था.

(फाइल फोटो)

(विग में छुपाकर सोने की स्मगलिंग (फोटो- प्रमोद माधव)
  • 8/9

इससे पहले शुक्रवार को रामनाथपुरम के 22 वर्षीय सैय्यद अहमदुल्ला, सलेम के 33 वर्षीय सन्तोष सेल्वम, चेन्नई के 35 वर्षीय सलेम और अब्दुल्ला, जो ईके542 और जी9471 से दुबई और शारजाह से चेन्नई पहुंचे थे, बाहर निकलने पर रोक दिए गए थे. उनकी हेयर स्टाइल भी संदिग्ध लग रही थी. जांच में उनको भी विग पहने हुए पाया गया.

 (विग में छुपाकर सोने की स्मगलिंग (फोटो- प्रमोद माधव)
  • 9/9

तीनों यात्रियों के विग के नीचे सोने के पेस्ट वाले तीन पैकेट पाए गए थे. जिसमें से 2.08 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, इस सोने का मूल्य 96.57 लाख रुपये है. तीनों को सोने की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement