scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मेक्सिकोः अंतिम संस्कार के दौरान बंदूकधारी ने बरसाई गोलियां, 11 की मौत, दर्जनों घायल

Gunman Attacked Funeral in Mexico killed dozen
  • 1/5

मेक्सिको में एक बंदूकधारी ने अंतिम संस्कार के दौरान गोलियां बरसा दीं. जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. मामला 1 सितंबर यानी मंगलवार का है. मेक्सिको की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार रात कुछ लोग एक शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल थे, तभी इस गनमैन ने हमला कर दिया.

Gunman Attacked Funeral in Mexico killed dozen
  • 2/5

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बुधवार सुबह मौके पर फोरेंसिक और पुलिसकर्मी मौजूद है. साथ ही कई एंबुलेंस आती-जाती भी दिख रही हैं. गोलबारी में 14 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. 

Gunman Attacked Funeral in Mexico killed dozen
  • 3/5

सोशल मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार बंदूकधारी ने अंतिम संस्कार के दौरान एक ही परिवार के 11 लोगों को गोली मार दी. मौके पर मौजूद अन्य लोगों में से 14 लोग घायल हैं.

Advertisement
Gunman Attacked Funeral in Mexico killed dozen
  • 4/5

अभी तक यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि गनमैन को पुलिस ने पकड़ा या नहीं. हालांकि पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. आपको बता दें कि मेक्सिको में अक्सर गैंग वार होता रहता है. जिसकी वजह से आए दिन दर्जनों लोग मारे जाते हैं. 

Gunman Attacked Funeral in Mexico killed dozen
  • 5/5

हालिया आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इस तरह के गैंगवॉर और हमलों में 34,600 लोग मारे जा चुके हैं. पिछली साल के सात महीनों की तुलना में इस साल के सात महीनों में मेक्सिको में इस तरह के हमलों में मरने वालों की संख्या में 1.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement