scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

हाजीपुर: लव ट्राएंगल में लड़के की गोली मारकर हत्या, प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ा

लव ट्राएंगल में लड़के की गोली मारकर हत्या
  • 1/6

पटना से सटे बिहार के हाजीपुर में लव ट्राएंगल में एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले आरोपियों ने युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

लव ट्राएंगल में लड़के की गोली मारकर हत्या
  • 2/6

शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग में की गई हत्या का मामला बताया है. हत्या के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने महुआ ताजपुर रोड को पूरी तरह जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

लव ट्राएंगल में लड़के की गोली मारकर हत्या
  • 3/6

वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे राजा को गोली मारे जाने के तुरंत बाद उसके मोबाइल पर किसी लड़की का फोन आया था. 

Advertisement
लव ट्राएंगल में लड़के की गोली मारकर हत्या
  • 4/6

परिजनों के मुताबिक राजा घर पर ही था. रविवार की देर रात दो युवक बाइक से घर के बाहर पहुंचे और उसे आवाज देकर बाहर बुलाया. फिर थोड़ी देर उनकी बातचीत हुई और उसी दौरान उन्होंने  राजा को गोली मार दी.

लव ट्राएंगल में लड़के की गोली मारकर हत्या
  • 5/6

हत्या की इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने महुआ ताजपुर रोड को जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. जाम की वजह से कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. हालात को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती करनी पड़ी.   

लव ट्राएंगल में लड़के की गोली मारकर हत्या
  • 6/6

वारदात की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है. तिसिऔता थाना के एसएचओ रविंद्र पाल ने कहा कि परिजनों ने बताया है कि हत्या के तुरंत बाद मृतक राजा के मोबाइल पर किसी लड़की के नंबर से कॉल आया था. घरवालों के बयान के बाद पुलिस ने संदिग्ध लड़की को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement