पटना से सटे बिहार के हाजीपुर में लव ट्राएंगल में एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले आरोपियों ने युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग में की गई हत्या का मामला बताया है. हत्या के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने महुआ ताजपुर रोड को पूरी तरह जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे राजा को गोली मारे जाने के तुरंत बाद उसके मोबाइल पर किसी लड़की का फोन आया था.
परिजनों के मुताबिक राजा घर पर ही था. रविवार की देर रात दो युवक बाइक से घर के बाहर पहुंचे और उसे आवाज देकर बाहर बुलाया. फिर थोड़ी देर उनकी बातचीत हुई और उसी दौरान उन्होंने राजा को गोली मार दी.
हत्या की इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने महुआ ताजपुर रोड को जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. जाम की वजह से कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. हालात को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती करनी पड़ी.