अगर आप घर की सफाई करें और घर की सफाई के बीच अचानक से इंसानी कंकाल निकल आए तो आप क्या करेंगे. जी हां, ऐसा ही चौंकाने वाला मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आया है. जहां सफाई के दौरान घर में तीन कंकाल मिले. घर में कंकाल मिलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, जांच में तीनों कंकाल वयस्क पाए गए हैं.
घर के मालिकों का कहना है कि घर में एक जगह से लगातार कीड़े निकलते रहते थे. ये पता लगाने के लिए कि यहां कीड़े क्यों निकलते हैं, वहां पर खुदाई कराई गई. करीब तीन फीट पर ही एक कंकाल मिल गया. मजदूरों ने शोर मचाया. थोड़ी और खुदाई हुई तो वहां पर दो और कंकाल मिल गए.
मकान के नए मालिक आदेश ने बताया कि ढाई साल पहले यह घर खरीदा था. उनका घर सड़क से काफी नीचे हो गया था. घर को ऊंचा उठवाने के लिए नवनिर्माण शुरू कराया गया. वैसे तो घर ऊंचा उठाने के लिए मलबा डाला जाता है. लेकिन घर के एक कोने से कीड़े निकलते रहते थे. तब किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था. जब मकान का निर्माण कराया जाने लगाया तो यह पता लगाने के लिए कि यहां पर कीड़े क्यों निकलते हैं, वहां पर खुदाई कराई गई. (फोटो-पावन राठी)
आदेश का कहना है कि हमने घर की सफाई ये सोचकर करवाई थी ताकि भविष्य में वे कीड़ों से परेशान न हों. उन्हें क्या पता था कि यहां पर कंकाल होंगे. अगर पता होता तो मकान नहीं लेते. काम कर रहे मजदूरों और मिस्त्रियों ने पुलिस के कंट्रोल नंबर 100 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी.
मौके पर संबंधित चौकी से पुलिस पहुंची. फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स अपनी टीम के साथ पहुंचे. पहले तो आदेश से पूछताछ की गई. उसने बताया कि ढाई साल पहले मकान खरीदा था. इससे पहले भी मकान दो से तीन बार बिक चुका है. अब सभी मालिकों से पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि पानीपत के विकास नगर में कुछ महीने पहले एक पुरुष का कंकाल मिला था. पुलिस ने जब पूछताछ और जांच की तो पता चला था कि पुरुष की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और उसका शव बाथरूम में दबा दिया था. घर का नवनिर्माण होने लगा तो कंकाल मिल गया. महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया.