scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

लग्जरी गाड़ी से पहुंचा जनरल मेगा स्टोर, फिर 50 हजार का सामान लेकर ऐसे हुआ फरार

लग्जरी गाड़ी से जनरल मेगा स्टोर पहुंचा शख्स.
  • 1/5

हरियाणा के रोहतक से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दिल्ली रोड पर बने एक जनरल मेगा स्टोर में मास्क लगाकर एक शख्स लग्जरी गाड़ी से पहुंचा. इसके बाद उसने पचास हजार का सामान लेकर स्टोर के कर्मचारियों को चकमा दिया और फरार हो गया.

शख्स लग्जरी गाड़ी से स्टोर पर आया.
  • 2/5

स्टोर के कर्मचारियों का कहना है कि एक शख्स लग्जरी गाड़ी से स्टोर पर आया और सामान को खरीदने के नाम पर भारी मात्रा में जमा किया. लेकिन जब बिल भुगतान की बारी आई तो गाड़ी में पर्स होने की बात कहकर वापस आने की बात कही. 

पूरी ठगी की वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • 3/5

इसके बाद पर्स लेने के बहाने वह सामान भी अपने साथ ले गया और अपनी गाड़ी में पूरा सामान भर लिया. फिर देखते ही देखते वह अपनी गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया. ठगी की ये पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement
स्टोर के मालिक ने पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दी
  • 4/5

इसके बाद स्टोर के मालिक ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबकि, यह मेगा स्टोर आईजी रोहतक रेंज के ऑफिस के सामने है. ऐसी ठगी करने वालों में पुलिस का कोई खोफ नहीं नजर आता है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
  • 5/5

स्टोर मालिक राजपाल ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को 11 बजकर 45 मिनट पर एक व्यक्ति आया. इस दौरान उसने अपनी कार स्टोर से थोड़ी दूरी पर खड़ी की. उसने स्टोर से भारी मात्रा में घी, नारियल तेल, चावल, मसाले, बिस्कुट समेत अन्य सामान लिया. इस सामान की पेमेंट 50 हजार के करीब थी. जब बिल का भुगतान का समय आया तो उसने कहा कि वह अपना पर्स कार में भूल आया है. कार में सामान रखवा दो, वह वहीं से भुगतान कर देगा. इसके बाद स्टोर के कर्मचारियों ने सामान कार में रख दिया. इस दौरान आरोपी बिना रुपये दिए ही फरार हो गया. एएसआई संजय कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement