scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कपल ने सेल्फी वीडियो बनाकर किया सुसाइड, 6 महीने से गायब थी लड़की

Representative image
  • 1/5

तेलंगाना में एक मार्मिक घटना सामने आई है जिसमें एक कपल ने सुसाइड कर लिया. इस कपल ने सुसाइड से पहले एक सेल्फी वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. 
 

मृतक शेख मस्तान अली.
  • 2/5

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में गुरुवार को एक युवा कपल ने अपनी मौत का सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए सुसाइड कर लिया. वीडियो बनाते समय उन्होंने साइन लैंगुएज का इस्तेमाल किया जिसमें पता चलता है कि दोनों ने मरने का फैसला कर लिया है. 
 

मृतका एन अश्विनी.
  • 3/5

यह वीडियो उन्होंने अपने परिचितों और दोस्तों को भेजा था. इस वीडियो के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले.

Advertisement
मृतक शेख मस्तान अली.
  • 4/5

सुसाइड करने वाले लड़के का नाम शेख मस्तान अली और लड़की का नाम एन अश्विनी है. दोनों एक ई-कॉमर्स कंपनी की पैकिंग डिवीजन में काम करते थे. 6 महीने पहले से लड़की मिसिंग थी. 

Representative image
  • 5/5

लड़की के मिसिंग होने की शिकायत लड़की के परिजनों ने हैदराबाद के महिला पुलिस थाने में लिखवाई थी. बुधवार को नलगोंडा की एक सुनसान जगह पर यह कपल पहुंचा और सुसाइड कर लिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement