scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

FB मैसेंजर से मिस्ड कॉल दी जाती फिर दोस्ती की आड़ में बिछाया जाता हनीट्रैप का जाल, 1 महिला समेत 4 अरेस्ट

 हनीट्रैप गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार (फोटो- मुनीष जिंदल)
  • 1/5

पंजाब के मोगा में पुलिस ने एक हनीट्रैप गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस गैंग में अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.  इसमें लुधियाना, फिरोजपुर, मोगा सहित कई जिलों के लोग शामिल हैं. गैंग के सदस्य हनीट्रैप के जाल में लोगों को फंसाकर उन्हें डरा धमका कर पैसे लूट लेते थे. 


(फोटो- मुनीष जिंदल)

(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 2/5

गैंग के सदस्य फेसबुक पर ग्रुप बनाकर, व्हाट्सएप के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शिकार तलाशते थे. एक बार शिकार फंस जाता तो उसे ब्लैकमेल किया जाता डराया धमकाया जाता और मोटी रकम वसूल ली जाती. जिले के सीआईए स्टाफ द्वारा इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

 हनीट्रैप गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार (फोटो- मुनीष जिंदल)
  • 3/5

इस मामले में एसपी जगतप्रीत सिंह ने बताया कि इन लोगों ने फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया हुआ था. जिसमें कि इनके साथ तीन से चार लड़कियां भी शामिल थीं. यह लोग अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने शिकार को ढूंढते थे. जिसके बाद शातिर लड़कियां लोगों को मिलने के लिए बुलातीं. जबरदस्ती  वीडियो बनाया जाता और हनीट्रैप में फंसा कर पैसे ऐंठे जाते.   

(फोटो- मुनीष जिंदल)

Advertisement
हनीट्रैप गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार (फोटो- मुनीष जिंदल)
  • 4/5

जाल में फंसे लोगों को ब्लैकमेल किया जाता और उनसे मोटी रकम वसूल ली जाती. एसपी का कहना है कि इस गैंग का जाल कई जगहों पर फैला हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लेगी. गैंग के सदस्य पैसे वाले लोगों को ही अपना शिकार बनाते थे. 

(फोटो- मुनीष जिंदल)

हनीट्रैप गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार (फोटो- मुनीष जिंदल)
  • 5/5

एसपी जगतप्रीत सिंह का कहना है कि अभी तक जो जांच में सामने आया है कि इस गैंग में कुल 11 लोग शामिल हैं जिनमें से 4 लोगों को ही गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश की जा रही है, पुलिस का कहना है कि गैंग बाकी सदस्यों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement