पंजाब के मोगा में पुलिस ने एक हनीट्रैप गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस गैंग में अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. इसमें लुधियाना, फिरोजपुर, मोगा सहित कई जिलों के लोग शामिल हैं. गैंग के सदस्य हनीट्रैप के जाल में लोगों को फंसाकर उन्हें डरा धमका कर पैसे लूट लेते थे.
(फोटो- मुनीष जिंदल)
गैंग के सदस्य फेसबुक पर ग्रुप बनाकर, व्हाट्सएप के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शिकार तलाशते थे. एक बार शिकार फंस जाता तो उसे ब्लैकमेल किया जाता डराया धमकाया जाता और मोटी रकम वसूल ली जाती. जिले के सीआईए स्टाफ द्वारा इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)
इस मामले में एसपी जगतप्रीत सिंह ने बताया कि इन लोगों ने फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया हुआ था. जिसमें कि इनके साथ तीन से चार लड़कियां भी शामिल थीं. यह लोग अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने शिकार को ढूंढते थे. जिसके बाद शातिर लड़कियां लोगों को मिलने के लिए बुलातीं. जबरदस्ती वीडियो बनाया जाता और हनीट्रैप में फंसा कर पैसे ऐंठे जाते.
(फोटो- मुनीष जिंदल)
जाल में फंसे लोगों को ब्लैकमेल किया जाता और उनसे मोटी रकम वसूल ली जाती. एसपी का कहना है कि इस गैंग का जाल कई जगहों पर फैला हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लेगी. गैंग के सदस्य पैसे वाले लोगों को ही अपना शिकार बनाते थे.
(फोटो- मुनीष जिंदल)