scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मुंबई : पूर्व मैनेजर बैंक को लूटने जबरन अंदर घुसा, वर्तमान मैनेजर की कर दी हत्या

Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 1/8

मुंबई के पास विरार के उपनगरीय इलाके से एक घटना में एक निजी बैंक के पूर्व प्रबंधक ने बैंक में लूट का प्रयास क‍िया. विरोध करने पर वर्तमान बैंक मैनेजर की हत्या कर दी. बैंक की कैशियर पर भी हमला किया गया और वह घायल हो गई.

Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 2/8

29 जुलाई को शाम करीब साढ़े सात बजे तक बैंक मैनेजर और कैशियर को छोड़कर सभी स्टाफ सदस्य वापस चले गए थे.

Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 3/8

रिपोर्ट्स के अनुसार, रात साढ़े सात बजे के आसपास आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर लूट करने के इरादे से बैंक में घुस गया. उसे बैंक की तिजोरी और लॉकर की सटीक जानकारी थी. 
 

Advertisement
Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 4/8

वह लॉकर रूम में गया और कर्मचारियों को धमकाया.आरोपी को 34 वर्षीय बैंक मैनेजर योगिता वर्तक और 32 वर्षीय कैशियर श्वेता देवरुख ने रोकने की कोशिश की. 

Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 5/8

इसी दौरान आरोपी ने मैनेजर पर चाकू से हमला कर दिया. हमला ऐसा था कि मैनेजर की अस्पताल के अंदर मौत हो गई. कैशियर पर भी हमला किया गया और वह घायल हो गई. वह स्थानीय अस्पताल में भर्ती है.

Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 6/8

जब हाथापाई हुई थी तो सड़क पर मौजूद लोगों ने हंगामा देखा और बैंक में घुसकर आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 7/8

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी ने ऐसा काम क्यों क‍िया. सूत्र बताते हैं कि आरोपी पर काफी कर्ज था. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उसने संबंधित बैंक से कर्ज लिया था या नहीं. 

Horror in Virar Ex bank manager kills
  • 8/8

पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश वारडे ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और इस बात की जांच की जा रही है कि अपराध में कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी या कोई आर्थिक पहलू.

Advertisement
Advertisement