मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने एक तरफा प्यार में मां और बेटी को कट्टे की नोक पर कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इनपुट- विजय कुमार)
(फोटो आजतक)
पुलिस ने बड़ी सावधानी के साथ घर की घेराबंदी की और मां-बेटी को मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी और एमपी में मोस्ट वांटेड अपराधी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम रोहित सिंह है और वह मुंबई से है. लड़की से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. जब लड़की ने बात करना बंद कर दिया तो ये लड़की का पीछा करते हुए मुंबई से रीवा आ गया.
सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एमपी और यूपी का शातिर अपराधी रोहित सिंह ने समान थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले के एक घर में लड़की और उसकी मां को कई घंटों से बंधक बना रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घर में दबिश दी. पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाना चाहा तो नहीं खुला. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पड़ोसियों की छतों से चढ़कर दरवाजा तोड़कर अंदर मौजूद आरोपी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया.