एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी बर्बरता पर कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी. कोर्ट में उस शख्स की बेटी ने अपने पिता को हैवान बताया और कहा कि इसने मेरी मां के चेहरे पर पर 300 बार चाकू मारा है.
सांकेतिक तस्वीर- Getty
दरअसल, यह मामला ब्रिटेन के लिवरपूल का है. 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां जॉर्ज लेदर नमक एक शख्स ने अपनी पत्नी के चेहरे पर चार चाकुओं से 300 बार ताबड़तोड़ वार किए. वारदात के बाद दोषी की बेटी ने उसे पिता मानने से ही इनकार कर दिया.
सांकेतिक तस्वीर- Getty
रिपोर्ट के मुताबिक, इस 60 वर्षीय आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का चक्कर किसी दूसरे शख्स से चल रहा है. वह महिला 3 बच्चों की मां थी और उसकी उम्र 56 साल थी. पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोषी जॉर्ज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
सांकेतिक तस्वीर- Getty
दोषी ने कोर्ट को बताया कि उसने इस घटना को 16 नवंबर, 2020 को अंजाम दिया था. सुनवाई के दौरान जस्टिस ने कहा कि बहुत ही बर्बरता का मामला है. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. दोषी ने अपनी पत्नी को बहुत दर्द भरी मौत दी.
सांकेतिक तस्वीर- Getty
महिला को याद करते हुए उसकी बेटी ने कहा कि मेरी मां की जिंदगी इस आदमी ने खराब कर डाली थी. रोज वह मेरी मां को परेशान करता था. मेरी मां को मारते वक्त भी उसको दुख नहीं हुआ था. घर में मां का शव पड़ा हुआ था, हम सभी रो रहे थे और जॉर्ज बाथरूम में आराम से नहा रहा था.
सांकेतिक तस्वीर- Getty
अदालत में यह भी बताया गया कि 20 साल से अधिक समय से अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. अंत में शख्स ने पत्नी पर अत्याचार की हदें पार करते हुए पत्नी के चेहरे पर चाकू से 300 बार ताबड़तोड़ वार कर डाले.
सांकेतिक तस्वीर- Getty