अमेरिका में एक शख्स को उसकी पत्नी के प्रेमी ने गोली (Husband Shot By Wife Lover) मार दी. ये प्रेमी दंपति के घर में ही पिछले एक साल से अधिक समय से छुपकर रह रहा था. इसमें उसकी प्रेमिका ने मदद की थी. वह अपने पति से छुपाकर प्रेमी के रहने, खाने आदि का इंतजाम कर रही थी. (सांकेतिक फोटो)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अलबामा (Alabama) में 58 वर्षीय फ्रैंक रीव्स अपनी पत्नी ट्रेसी के साथ रहते थे. 15 अगस्त को जब वो घर लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी के साथ एक अजनबी शख्स है. इसे पहले कि वो कुछ समझ पाते शख्स ने उनपर हमला बोल दिया. देखते ही दखते दोनों के बीच गोलियां चलने लगीं.
(ट्रेसी और अमाकर: फोटो- फेसबुक)
बाद में पता चला कि वो अजनबी शख्स कोई और नहीं बल्कि फ्रैंक की पत्नी का प्रेमी माइकल अमाकर था. उस दिन ट्रेसी ने अमाकर को अपने पति फ्रैंक के बारे में नहीं बताया था. उसने अमाकर से कहा था कि वो कोई घुसपैठिया है जो घर में आया है.
(ट्रेसी: फोटो- फेसबुक)
इतने सुनते ही अमाकर ने फ्रैंक पर हमला बोल दिया. बदले में फ्रैंक ने भी गोली चलाई. इस झड़प में फ्रैंक को सीने में गोली लगी और अमाकर को पैर और कोहनी में गोली लगी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बताया गया कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. (सांकेतिक फोटो- गेटी)
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेसी और उसका प्रेमी ड्रग्स के आदी थे. गोलीबारी के दौरान भी वो दोनों नशे में थे. फ्रैंक रीव्स और ट्रेसी के घर में अमाकर पिछले एक साल से छुपकर रहा रहा था. ट्रेसी उसे भोजन, पानी मुहैया करवा रही थी. पेशाब के लिए बाथरूम बार-बार न जाना पड़े इसके लिए अमाकर बोतलों में पेशाब करता था.
(ट्रेसी और अमाकर: फोटो- फेसबुक)
पड़ोसियों ने बताया कि फ्रैंक शांत स्वभाव के थे और लोगों से ज्यादा मिलते नहीं थे. जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो एक पड़ोसी दौड़कर उनके घर की तरफ गया. वहां उसने देखा कि फ्रैंक और एक अन्य आदमी को गोली लगी है. हालांकि, वे दोनों बहुत ज्यादा घायल नहीं थे.
(फ्रैंक के पड़ोसी: फोटो- स्क्रीनशॉट)
फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अमाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर हत्या के प्रयास, गैरलाइसेंसी बंदूक रखने और नशीली दवाओं के सेवन का आरोप लगा है. अमाकर पहले से ही एक सजायाफ्ता अपराधी है. वहीं ट्रेसी पर भी ड्रग रखने का आरोप लगा था. (अमाकर: फोटो- स्क्रीनशॉट)
जांच टीम के मुताबिक, ट्रेसी ने अपने प्रेमी अमाकर को यह क्यों बताया कि उसका पति जबरन घर में घुस आया है? इस बात का पता लगाने की कोशिश में हत्या की साजिश की जांच चल रही है. अधिकारियों का मानना है कि पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों की साजिश भी हो सकती है.
(फोटो- अमाकर, क्रेडिट- Mobile County Sheriff Police)