scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

करवा चौथ पर मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने जहर खाकर दी जान

करवा चौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, रात में जहर खाकर दी जान.
  • 1/7

एक शख्‍स ने सोचा कि‍ सात जन्‍मों के बंधन में बंधने वाली उसकी जीवनसंगिनी निर्जला व्रत रखकर करवा चौथ पर नाराजगी भूलकर कर घर लौट आएगी और छन्नी में वो पहले चांद को देखेगी और बाद में अपने पति को देखकर व्रत तोड़ेगी. लेकिन जब करवा चौथ पर पत्‍नी मायकेे से नहींं आई तो पत‍ि ने जहर खाकर जान देे दी. (इंंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की र‍िपोर्ट)  

करवा चौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, रात में जहर खाकर दी जान.
  • 2/7

इंदौर की एक दर्दनाक दास्तां तो ये बताने के लिए काफी है कि रिश्ते जब तार-तार हो जाते हैं और अपने हमसफर की कमी महसूस होती है तो व्यक्ति जानलेवा कदम उठाने की कोशिश भी कर सकता है. हालांकि रिश्ते सुधारने के लिए थोड़े समय का इंतजार करना चाहिए लेकिन इंदौर में एक पति इतना सब्र नहीं रख पाया और नतीजा ये निकला वो करवा चौथ पर अपनी जान कुर्बान कर गया और पत्नी अब विधवा हो गई.

करवा चौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, रात में जहर खाकर दी जान.
  • 3/7

ये दास्तां इंदौर की है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरुखी से करवा चौथ के दिन सल्फास खाकर जान दे दी. देर शाम तक पत्नी के वियोग में तड़पते पति ने आखिर में अपनी जान दे दी. 

Advertisement
करवा चौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, रात में जहर खाकर दी जान.
  • 4/7

जानकारी के मुताबिक, पत्नी को उसके मायके वाले ससुराल नहीं लौटने देना चाहते थे जिसके कारण तनाव में चल रहे पति के सब्र का बांध टूट गया और आखिरकार उसने अपना जीवन समाप्त कर ली. मृतक पति का नाम रंजीत पिता पप्पू बड़जात्या निवासी रूप नगर छोटा बांगड़दा है.

करवा चौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, रात में जहर खाकर दी जान.
  • 5/7

मृतक के पिता की माने तो अभी उसके 22 वर्षीय बेटे रंजीत की शादी को डेढ़ साल ही हुआ है और नवरात्र के पहले दिन बेटे की पत्नी ने उसके मायके वाले को फोन कर बुला लिया और जब उसके मायके वाले उसे ले गए और उसी दौरान वो एरोड्रम थाना पहुंचे जहां सास-ससुर ने रंजीत के खिलाफ एरोड्रम थाने पर पत्नी से मारपीट, शराबखोरी और अन्य युवती से अवैध संबंध की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी.

करवा चौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, रात में जहर खाकर दी जान.
  • 6/7

बावजूद इसके वियोग से परेशान पति अपनी पत्नी को जिगड़ी गांव से लाने की कोशिश में लगा था लेकिन वो नाकाम रहा और अंत में उसने जब उसकी पत्नी घर नहीं लौटी तो सुसाइड कर लिया.

करवा चौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी था पति, रात में जहर खाकर दी जान.
  • 7/7

एरोड्रम पुलिस के जांच अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तफ्तीश के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. 

    

Advertisement
Advertisement