scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

तीन पत्नियों वाले पति का एक बीवी से हुआ झगड़ा, पेट में लात मारी तो हो गया गर्भपात

Husband fight wife
  • 1/5

एमपी में रीवा में पारिवारिक विवाद के चलते पत‍ि ने गर्भवती पत्नी पिटाई कर दी. इस पिटाई से पत्नी का गर्भपात हो गया. मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने गंभीर हालत में पीड़ित पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुल‍िस पूछताछ कर रही है. (रीवा से व‍िजय व‍िश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)

Husband fight wife
  • 2/5

सतपाल साकेत ने तीन-तीन शादियां की थी. वह तीनों पत्नियों का बोझ उठा रहा था. इसी वजह से सतपाल साकेत के घर में आए दिन पारिवारिक विवाद होता रहता था और वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था.

Husband fight wife
  • 3/5

मामला उस समय बिगड़ गया जब 5 माह की गर्भवती पत्नी केशकली के साथ पति ने जमकर मारपीट करते हुए उसके पेट में लात मार दी जिससे महिला का गर्भपात हो गया.

Advertisement
Husband fight wife
  • 4/5

इस घटना की जानकारी पत्नी ने अपने मायके वालों को दी और पिता बेटी के ससुराल पुलिस लेकर पहुंच गया.

Husband fight wife
  • 5/5

पुलिस ने आरोपी सतपाल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, भ्रूण का मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement
Advertisement