scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

फर्रुखाबाद: तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 17 तमंचे और बाइक बरामद

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का फंडाफोड़ (फोटो आजतक)
  • 1/5

फर्रुखाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने कंपिल थाना क्षेत्र की कटरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने मौके से 17 बने तमंचे और तमंचा बनाने का सामान के अलावा दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए रामवीर और विजय सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

(इनपुट- फिरोज खान)
(फोटो आजतक)

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ (फोटो आजतक)
  • 2/5

पुलिस ने आने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ये बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस को अंदेशा है कि बरामद किए गए इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल आगामी पंचायत चुनाव में किया जा सकता था. इन हथियारों का ऑर्डर किन लोगों ने दिया है उनका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ (फोटो आजतक)
  • 3/5

पुलिस ने मौके से हथियारों के अलावा एक बाइक भी बरामद की है. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि ये लोग तमंचों को जनपद कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी में मोटरसाइकिल से सप्लाई करने का काम करते हैं. पुलिस ने आसपास के जनपदों से पकड़े गए दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है. 

Advertisement
अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का फंडाफोड़ (फोटो आजतक)
  • 4/5

वहीं अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र की कटरी में अवैध रूप से शस्त्र बनाए जाने की फैक्ट्री चल रही थी. सूचना पर कंपिल पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बने शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. 

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का फंडाफोड़ (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस का कहना है कि राजवीर और विजय सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 15 तमंचे 315 बोर के, दो तमंचे 12 बोर के और तमंचा बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है. फर्रुखाबाद पुलिस इस बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है.

Advertisement
Advertisement