scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर तोड़-फोड़, नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर हुई तोड़- फोड़ (फोटो आजतक)
  • 1/5

इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 59 के मेठवाड़ा टोल टैक्स बूथ पर शुक्रवार रात अचानक 30 से 35 नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने जमकर उत्पाद मचाया और तोड़फोड़ की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 
(इनपुट- धर्मेंद्र कुमार शर्मा)

इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर हुई तोड़- फोड़ (फोटो आजतक)
  • 2/5

पुलिस के सायरन की आवाज सुनाई देते ही सभी बदमाश भाग निकले. टोल बूथ संचालकों द्वारा बेटमा थाने पर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई. इससे पहले भी टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है. पुलिस इस पूरे मामले पर नजर रख रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. 

इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर हुई तोड़- फोड़ (फोटो आजतक)
  • 3/5

कुछ दिन पहले करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसोदिया ने इस मामले को लेकर तोड़फोड़ की धमकी दी थी. लेकिन बीती रात हुई इस तोड़फोड़ के मामले में करणी सेना का नाम सामने नहीं आया है. वहीं पुलिस ये मानकर जांच में जुटी है कि आसपास के ग्रामीणों द्वारा टोल बूथ पर टैक्स वसूली को लेकर तोड़फोड़ की गई है. इससे पहले भी टोल बूथ के आसपास लगे गांव के लोगों ने भी टैक्स वसूली का विरोध किया था. 

Advertisement
इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर हुई तोड़- फोड़ (फोटो आजतक)
  • 4/5

बता दें, जब से यह टोल बूथ बना है तब से यह विवादों में रहा है. समूचे देश के टोल नाकों की तुलना में यहां पर लगने वाले टोल की दरें सबसे ज्यादा हैं.  लिहाजा पहले भी यहां कई आंदोलन और विरोध प्रदर्शन यहां हो चुके है.  इतना ही नहीं एक बार तो क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने करीब 3 घंटे तक टोल बूथ पर टोल के नजदीक रहने वाले किसानों से जबरदस्ती टोल वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. 

 इंदौर-अहमदाबाद टोल बूथ पर हुई तोड़- फोड़ (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस का कहना है कि टोल बूथ के आसपास के गांव वाले जिनकी खेती टोल के इस पार या उस पार है.  उन्हें खेत पर आने-जाने के लिए टोल प्रबंधन ने किसानों को ढाई सौ रुपये महीने का पास बनाने की बात की थी. इसी वजह से किसानों में काफी आक्रोश है, क्योंकि विरोध करने वाले वही किसान हैं जिन किसानों की काफी जमीन नेशनल हाईवे के निर्माण के चलते चली गई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हमलावरों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement
Advertisement