scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: अंग्रेजी शराब पीने के बाद दिखना बंद, उल्टियां शुरू, 3 की मौत

Indore Liquor Case
  • 1/9

अब तक आपने सुना होगा कि देसी शराब ही जहरीली और जानलेवा होती है, लेकिन एमपी में अंग्रेजी शराब ने भी तीन युवकों की जान ले ली. हालांकि, पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ ही उस पब के बचे स्टॉक की भी जांच कर रही है, जहां से युवक पार्टी मनाने के लिये गए थे.  

(सांकेतिक फोटो: क्रेडिट- Getty Images) 
 

Indore Liquor Case
  • 2/9

ये पूरी घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित पैराडाइज पब की है. जहां चार दोस्त पार्टी मनाने के लिये पहुंचे थे. पार्टी मनाने के बाद जब वो घर लौटे तो उनमें से एक युवक की मौत रात में ही हो गई. 

(मृतक युवक की फोटो)  

Indore Liquor Case
  • 3/9

वहीं, दूसरे युवक ने सोमवार सुबह उल्टियां करने के बाद दम तोड़ दिया. हालांकि, पुलिस की माने तो युवकों ने बियर का सेवन किया था. लेकिन जानकारी ये भी सामने आ रही है कि युवकों ने अंग्रेजी शराब का नशा भी किया. 

(मृतक युवक की फोटो) 

Advertisement
Indore Liquor Case
  • 4/9


मृतक शिशिर के परिजनों की माने तो वो 24 जुलाई को दोस्तों के साथ पैराडाइज पब में पार्टी मनाने गया था. इसके बाद वो देर रात घर आया और सोने चला गया. शिशिर सुबह उठा और पिता को छोड़ने दफ्तर गया वहां से लौटकर आया तो उसे उल्टियां होने लगीं. जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल में ले गए. लेकिन थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 
 

(सांकेतिक फोटो: क्रेडिट- Getty Images) 

Indore Liquor Case
  • 5/9

उधर, अंग्रेजी शराब का सेवन करने वाले शिशिर के दोस्त सागर अग्रवाल की भी मौत हो चुकी है. सागर ने भी मौत के पहले उल्टियां की थीं. इधर, पुलिस शराब के एंगल के साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने घटना के एक दिन पहले क्या खाया और पिया था. हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

(सांकेतिक फोटो: क्रेडिट- Getty Images) 

Indore Liquor Case
  • 6/9

वहीं पार्टी मनाने गए रिंकू वर्मा नामक युवक का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि उसकी किडनी बुरी तरह से प्रभावित हुई है, जिसके चलते वो डायलासिस पर है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. 

(सांकेतिक फोटो: क्रेडिट- Getty Images) 

Indore Liquor Case
  • 7/9

रिंकू के दोस्त स्वप्निल शर्मा ने बताया कि चार दोस्त साथ शराब पीने बैठे थे, जिनमे रिंकू का दोस्त अभिषेक अग्निहोत्री भी सोमवार रात को दम तोड़ चुका है. स्वप्निल ने बताया कि शराब पीने के बाद सभी को सिरदर्द हुआ और सुबह-सुबह उन्हें दिखना भी बंद हो गया था. बताया गया कि ये सब जहरीली शराब के लक्षण हैं. 

(सांकेतिक फोटो: क्रेडिट- Getty Images)

Indore Liquor Case
  • 8/9

इस मसले पर इंदौर आईजी हरिनारायण ने बताया कि इन लोगों ने बियर ली थी और उसके बाद उनका स्वास्थ्य लगातार खराब होता गया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दो लोगों की मौत हुई है वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है. 

(सांकेतिक फोटो: क्रेडिट- Getty Images) 

Indore Liquor Case
  • 9/9

फिलहाल, इस पूरे मामले के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया है. क्योंकि इंदौर में अंग्रेजी शराब की खपत अनलॉक के बाद तेजी से बढ़ रही है और अब इस मामले के सामने आने के शराब के शौकीनों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

(सांकेतिक फोटो: क्रेडिट- Getty Images) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement