scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान, सीसीटीवी में दिखी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत

चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान
  • 1/7

मामूली विवाद पर एक कार चालक और स्कूटी सवार में बहस हो गई तो दोनों हाथापाई करने लगे. इसी दौरान एक ट्रक आ गया. ट्रक जब निकल गया तो सड़क पर कार चालक का कुचला हुआ शव पड़ा था. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर की है. (इंदौर सेे धर्मेंद्र कुमार शर्मा की र‍िपोर्ट)   

चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान
  • 2/7

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को 11 बजकर 14 मिनट पर ऐसी घटना सामने आई थी जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. दरअसल, गाड़ी टकराने की बात को लेकर कार सवार सिद्धार्थ सोनी और स्कूटी सवार विकास यादव के बीच पहले वाद विवाद हुआ और फिर नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी. इसी बीच एक ट्रक उसी मार्ग से गुजरा और हाथापाई के दौरान अचानक इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी सड़क पर गिर गए और ट्रक सिद्धार्थ पर चढ़ गया जिससे उनकी मौत हो गई थी.

चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान
  • 3/7

सिद्धार्थ की दो साल पहले शादी हुई थी. 26 दिसम्बर को उनकी मैरिज एनिवर्सरी थी. पिता का डिटर्जेंट पाउडर बनाने का कारखाना है. घर में मां,पत्नी और छोटी बहन है. दोस्तों ने बताया कि सिद्धार्थ आर्किटेक्ट था. शहर की स्मार्ट सिटी के एक प्रोजेक्ट में काम करते थेे.   

Advertisement
चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान
  • 4/7

ये था पूरा मामला 

इंदौर में गुरुवार को एक युवक की झूमा झटकी में हुई मौत अजीब परिस्थितियों में हुई. काल बनकर आई मौत ने युवक की जान ले ली. घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में स्थित पत्रकार कालोनी चौराहे की है जहां कैनरा बैंक के समीप एक कार चालक की कार, स्कूटी सवार युवक से भिड़ गई. बाद में दोनों में वाद-विवाद शुरू हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इस हाथापाई के चलते कार सवार युवक सड़क पर गिर और तेजी से आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गई.

चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान
  • 5/7

पलासिया पुलिस के अनुसार, चश्मदीदों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि सिद्धार्थ सोनी अपनी कार से जा रहा था और सामने से एक्टिवा सवार यादव आ रहा था. कार के एक्टिवा से टकराने के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान दोनों में धक्कामुक्की होने लगी. उसी दौरान एक ट्रक निकला और इस दौरान कार चालक सिद्धार्थ सोनी सड़क पर गिरा और ट्रक का पहिया उस पर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस मानकर आरोपी विकास यादव निवासी भिचौली मर्दाना को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने रौंदने वाले डंपर और उसके ड्राइवर को भी पकड़ा है. 

चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान
  • 6/7

पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने बताया कि पूरा मामला आपराधिक मनोवृत्ति की श्रेणी में आता है जिसके चलते ट्रक चालक और एक्टिवा चालक दोनों पर कार्रवाई की जाएगी. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी गिरफ्तार हो गया है.

चंद सेकेंड के फासलों में गई आर्किटेक्‍ट की जान
  • 7/7

अचानक हुई घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस के आने तक मृतक का लहूलुहान शव सड़क पर पड़ा रहा और लोग मामूली सी बात के बाद हुई मौत पर अफसोस जताते नजर आए. 

Advertisement
Advertisement