scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

40 लाख के आईफोन की चोरी, हाथ तापने आए चोर और ले उड़े महंगे मोबाइल

40 लाख के आईफोन की चोरी, हाथ तापने आए चोर और उड़ा ले गए महंगे मोबाइल
  • 1/5

दो लोग रात में एक मोबाइल शॉप के गार्ड से मिले और उसके साथ हाथ तापते हुए यहां से रिलेटेड सारी जानकारी ले ली. अगले दिन दूसरा गार्ड ड्यूटी पर था और उसे मूर्ख बनाकर 40 लाख रुपये के महंगे मोबाइल चुरा कर भाग गए. अनोखे तरीके से चोरी करने का यह मामला राजस्‍थान के अलवर जिले का है. (अलवर से संतोष शर्मा की र‍िपोर्ट)

40 लाख के आईफोन की चोरी, हाथ तापने आए चोर और उड़ा ले गए महंगे मोबाइल
  • 2/5

अलवर जिले के भिवाड़ी में एक अजीब तरह से चोरी करने का मामला सामने आया है जहां 27 दिसम्बर को सुबह 5 बजे गार्ड के पास सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापने आए दो लोगों ने गार्ड अकबर खान से बातचीत करते हुए कहा वे दिल्ली से आये हैं, क्या उसके पास बैठकर ताप सकते हैं.

40 लाख के आईफोन की चोरी, हाथ तापने आए चोर और उड़ा ले गए महंगे मोबाइल
  • 3/5

इसके बाद उन्होंने गार्ड से उसका नाम पूछताछ में जान लिया और कुछ देर बाद रेकी कर चले गए क्योंकि गार्ड जाग रहा था. बातचीत के दौरान उन्होंने गार्ड से सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के आवागमन, सैलरी और अन्य जानकारी भी जुटा ली थी.
 

Advertisement
40 लाख के आईफोन की चोरी, हाथ तापने आए चोर और उड़ा ले गए महंगे मोबाइल
  • 4/5

अगले दिन 28 दिसम्बर को अकबर खान का ऑफ था और दूसरा गार्ड ड्यूटी पर था. चोर आए तो गेट बन्द कर गार्ड सो रहा था. चोरों ने उससे कहा क‍ि अकबर कहां है? गार्ड ने जवाब दिया कि आज अकबर का ऑफ है इसलिए वह नहीं आया है. इसके बाद वह रजाई ओढ़कर सो गया. 

थोड़ी देर बाद दुकान का शटर उठाकर उसमें एक युवक घुस गया और दूसरे युवक को मोबाइल निकाल कर बाहर देता रहा. 40 लाख की कीमत से अधिक के मोबाइल चोरी कर बैग में रखकर वे फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

40 लाख के आईफोन की चोरी, हाथ तापने आए चोर और उड़ा ले गए महंगे मोबाइल
  • 5/5

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है और इस गैंग के बारे में जानकारी जुटा कर उनको पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. घटना की सूचना के बाद फूलबाग थानाधिकारी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर मौके का मुआयना किया. 

फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि वरुण अग्रवाल नाम के शख्स ने मामला दर्ज कराया है. उनकी दुकान अलवर बाईपास स्थित आशियाना आंगन प्लाजा में आईफोन मोबाइल जंक्शन के नाम से है. सोमवार सुबह करीब 5 बजे चोर दुकान के कुंदे को खींचकर अंदर घुस गया तथा दुकान से करीब 48 आईफोन, 18 सैमसंग, 2 एमआई, 3 वीवो, 1 आईपैड व 3 एप्पल की घड़ि‍यां, एक हैडफोन सहित कुल 72 मोबाइल चुरा ले गए जिनकी क़ीमत करीब 40 लाख रुपये के करीब है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement