scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बोकारोः लॉकडाउन का पालन कराने सब्जीमंडी पहुंची पुलिस, दुकानदारों ने किया पथराव, दारोगा को पीटा

पुलिस बल
  • 1/5

झारखंड के बोकारो में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया है. इसी दौरान जब पुलिस की टीम एसओपी और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सब्जी मंडी पहुंची तो वहां के सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक दारोगा की जमकर पिटाई भी की गई. इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा. लेकिन इसके बाद पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

(सभी तस्वीरें- संजय, बोकारो)

पुलिस पर हमला
  • 2/5

जिले में मिनी लॉकडाउन के चलते अतिआवश्यक चीजों की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. ऐसे ही मुख्य सब्जी मंडी दून्दीबाग में भी सिर्फ होलसेल की दुकानें खोलने की इजाजत है. लेकिन इस आदेश के बावजूद वहां कई खुदरा दुकानदार भी दुकानें खोल रहे हैं. इसी वजह से वहां लगातार भीड़ बढ़ रही थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था.

एसओपी का पालन कराने गए थे अधिकारी
  • 3/5

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और एक सब्जी विक्रेता को पकड़कर थाना ले जाने लगी. इसी बात से सब्जी विक्रेता भड़क गए और पुलिस पर पीछे से पथराव कर दिया. दुकानदारों ने दारोगा पिंकू कुमार सिंह पर हमला कर दिया. उनकी पिटाई कर दी. जिसमें दारोगा की वर्दी भी फट गई. उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं. 

Advertisement
एक दुकानदार गिरफ्तार
  • 4/5

इस घटना के बाद एक दुकानदार को हिरासत में लिया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मंडी को बंद करा दिया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

 

सबसे बड़ी मंडी
  • 5/5

घटना के बाद पुलिस ने बाजार और सड़कों पर पैदल मार्च भी किया. फिलहाल वहां के हालात नियंत्रण में हैं. बता दें कि दुंदीबाग सब्जी मंडी बोकारो जिले में सबसे बड़ी मंडी है. जहां बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदने आते हैं. 

(इनपुटः बोकारो से संजय कुमार) 

Advertisement
Advertisement