scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कमरे में पति तो किचन में पत्नी की खून से लथपथ लाश... झारखंड में हाई प्रोफाइल मर्डर

पलामू में मर्डर
  • 1/8

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के आप्त सचिव अरविंद कुमार के माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पलामू जिला मुख्यालय मेदनीनगर के कुंड मोहल्ला में उनके आवास पर दोनों की लाश अलग-अलग कमरे में पड़ी मिली. सूचना मिलने पर पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

पलामू में मर्डर
  • 2/8

शुरुआती छानबीन में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना रात में हुई या सुबह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस परिजनों से बुजुर्ग दंपति की रूटीन की जानकारी लेकर छानबीन में जुटी हुई है. छानबीन की दृष्टिकोण से घटनास्थल को सील किया गया है. रांची से एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच रही है.

पलामू में मर्डर
  • 3/8

पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली की कुंड मोहल्ला इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की लाश उनके कमरे में पड़ी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे. छानबीन के दौरान सामने आया कि बुजुर्ग की लाश बाहर के कमरे में पड़ी थी. जबकि महिला का शव किचन में पड़ा हुआ था. दोनों शव खून से लथपथ थे. 

Advertisement
पलामू में मर्डर
  • 4/8

देखने से स्पष्ट हो रहा था कि उनकी हत्या किसी तेज धारदार हथियार से वार कर की गई है. एसपी ने कहा कि घटना का इंपैक्ट बता रहा है कि घर के अंदर हत्या करने की नियत से ही अपराधी घुसे. हालांकि कमरे की अलमारी तोड़ी गई है, लेकिन बुजुर्ग दंपति पर जिस तरह से वार किए गए हैं.

पलामू मर्डर
  • 5/8

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कांड को उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता देकर छानबीन शुरू की है. एक्सपर्ट की टीम रांची से पहुंच रही है. घटनास्थल से सारे एविडेंस कलेक्ट करने के बाद सील हटाई जाएगी. परिजनों से बुजुर्ग दंपति की रूटीन की जानकारी ली गई है. 

पलामू मर्डर
  • 6/8

रिटायर फौजी रहे हैं मृतक

मृत बुजुर्ग की पहचान राजेश्वर सिंह चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी का नाम शर्मिला देवी है. राजेश्वर सिंह चंद्रवंशी रिटायर फौजी रहे हैं. फौज से रिटायर होने के बाद वह राजनीतिक दलों से भी जुड़े रहे. राष्ट्रीय जनता दल में वह लंबे समय से शामिल रहे थे. फौजी राजेश्वर सिंह किसी मामले में बेबाक बोला करते थे.
 

पलामू मर्डर
  • 7/8

छोटे पुत्र मुख्यमंत्री सचिवालय में हैं कार्यरत

फौजी राजेश्वर सिंह चंद्रवंशी के छोटे पुत्र अरविंद कुमार चंद्रवंशी झारखंड के मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यरत हैं. अरविंद कुमार मुख्यमंत्री के आप्त सचिव के सचिव हैं. राजेश्वर सिंह के बड़े पुत्र अरुण कुमार चंद्रवंशी पलामू प्रमंडलीय आयुक्त के यहां कार्यरत है. अरुण कुमार इससे पहले जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत थे.

पलामू मर्डर
  • 8/8

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलने पर राजेश्वर सिंह चंद्रवंशी के बड़े पुत्र अरुण कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है. चंद्रवंशी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे. सभी ने घटना की निष्पक्ष जांच करने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement