झारखंड और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर मौजूद एक पुलिस चौकी पर पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. इस मौत से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. भीड़ इस घटना को लेकर इतनी उग्र हो गई कि हालात पुलिस के काबू से बाहर हो गए. गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. वहां खड़े सरकारी वाहनों में आग लगा दी गई और जमकर पथराव किया गया.
यह घटना दो राज्यों के बॉर्डर एरिया में मौजूद कुल्टी थाना की बराकर फाड़ी पुलिस चौकी में हुई. जहां पुलिस हिरासत में देर रात एक युवक की मौत हो गई. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. इसके बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना से लोगों को गुस्सा भड़क गया.
आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया. वहां खड़े सरकारी वाहन में आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. लेकिन स्ठानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान था. बामुश्किल पुलिस ने हालात को संभाला.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात में पुलिस एक युवक को घर से उठाकर ले गई थी. मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई. मृत युवक का नाम अरमान खान बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक कुल्टी थाना अंतर्गत बराकार चौकी की पुलिस टीम ने सोमवार की रात अरमान को किसी मामले में कस्टडी में लिया था.
लोगों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आनन फानन में जबरन अरमान की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
पश्चिम बंगाल पुलिस के डीआईजी एके ठाकुर ने बताया कि इस पूरे मामले की एसआईटी जांच का आदेश दिया गया है. आरोप है कि थाना में युवक की मौत हुई है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में पथराव कर दिया और थाने के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसकी भी जांच की जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है.