scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या, 3 द‍िन बाद बदबू से खुला राज

मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या, 3 द‍िन बाद बदबू से खुला राज
  • 1/5

भाभी अपने फोन से पूरे दिन किसी न किसी से बातें करती रहती थी तो ननद ने उसे टोकना शुरू कर दिया. इस पर भाभी ने अपनी ननद की हत्या कर दी. शव को कमरे में बिस्तर में लपेटकर बक्से में डाल दिया लेकिन 3 दिन बाद बदबू आने लगी तो राज खुल गया. यह सनसनीखेज मामला राजस्थान के जोधपुर ज‍िले का है. (प्रतीकात्मक फोटो)

मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या, 3 द‍िन बाद बदबू से खुला राज
  • 2/5

जांच अधिकारी किशन लाल बिश्नोई के अनुसार, झंवर थाने के बड़ेलिया गांव के भीलों की ढाणी में रेखा अपनी एक बेटी के साथ रहती थी. पिछले 1 सप्ताह से उसकी भाभी पूजा जो पाली जिले के रोहट की रहने वाली है, वह उसके यहां आई हुई थी.

मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या, 3 द‍िन बाद बदबू से खुला राज
  • 3/5

पूजा जब आई थी तो वह दिन भर अपने मोबाइल पर बातें करती रहती थी. इसको लेकर रेखा ने कहा वह भाई को बता देगी कि वह पूरे दिन किससे बातें करती है. पूजा को लगा क‍ि भाई यानी उसके पति को फोन पर बातें करने पर पता लगेगा तो परेशानी हो जाएगी. इस पर मंगलवार रात को पूजा ने सोती हुई रेखा के सिर पर धारदार हथियार से चोट मारी जिससे उसकी मौत हो गई. उसका शव उसने बिस्तर में लपेटकर बक्से में डाल दिया.

Advertisement
मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या, 3 द‍िन बाद बदबू से खुला राज
  • 4/5

पूजा ने रेखा की बेटी और बेटे को बताया क‍ि तुम्हारी मां जोधपुर गई हुई है. इस पर दोनों नजदीक अपने मामा के घर चले गए. रेखा की बड़ी बेटी शादीशुदा है. अगले दिन बेटी घर पर आई तो उसे बदबू आने लगी. उसने फिर पुलिस को सूचना दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या
  • 5/5

मौके पर पुलिस ने बक्से से शव को बरामद कर जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है. रेखा की बेटी ने अपनी मामी पर ही अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए झंवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुल‍िस के सामने भाभी ने जुर्म कबूल कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement