बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें भीड़ ने एक देवर-भाभी को आपत्तिजनक हालत में देखा तो पुलिस के सामने उनकी शादी ही करा दी.
वैशाली के तिसिऔता थाने के लक्ष्मीनारायणपुर में रिश्ते के देवर-भाभी को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में देखा तो भड़के लोगों ने पहले तो आरोपी युवक की पिटाई की, उसके बाद पुलिस को खबर दी.
पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस के सामने पहले आरोपी देवर-भाभी की शादी करवाई और उसके बाद आरोपी देवर-भाभी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों को लेकर थाने लेकर पहुंची लेकिन इस मामले में पुलिस ने बजाय कोई कार्रवाई करने के दोनों को थाने से विदा कर दिया.
दो बच्चों की मां जब अपने पति के पास वापस गई तो पति ने भी उसे अपने पास रखने से इनकार कर दिया. पति ने कहा कि अब जिसके साथ संबंध बना रही थी, उसी के साथ जाकर रहे.