scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 1/7

यूपी का कानपुर में आजकल तंत्र-मंत्र के कई मामले सामने आ रहे हैं. कई महिलाएं इस अंधविश्‍वास में फंसती नजर आ रही हैं. कोई महिला औलाद न होने पर मासूम बच्‍ची का कलेजा निकलवाकर खा जाती है तो महिला अपने प्रेमी को पाने के लिए नरमुंडों की पूजा करके तंत्र साधना करने लगती है. (कानपुर से रंजय स‍िंंह की र‍िपोर्ट)

कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 2/7

कानपुर पुलिस ने महिला गीता देवी को अरेस्‍ट किया जि‍सने अपने प्रेमी अशोक को पाने के लिए एक नहीं, एक साथ चार-चार नरमुंडों की कई सालों से तंत्र साधना कर रही थी लेकिन जब इस तंत्र-मंत्र से कोई हल नहीं मिला तो उसने रविवार की रात को चारों नरमुंडों को अपने घर के बाहर कूड़े में फेंक दिया.

कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 3/7

सोमवार को जब लोगों ने एक साथ चार-चार नरमुंडों को पड़े देखा तो चारों तरफ दहशत फ़ैल गई. कानपुर में कुछ दिन पहले ही घाटमपुर में एक नाबालिग बच्ची की हत्‍या करके उसका कलेजा निकलवाकर कर खाने की घटना हो चुकी थी. इससे पुलिस में हड़कंप मच गया. 

Advertisement
कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 4/7

पुलिस ने जब इलाके में पूछताछ की तो मोहल्ले की गीता देवी की तंत्र साधना का खुलासा हो गया. पुलिस का कहना है गीता, अपने प्रेमी का वशीकरण करने के लिए चारों नरमुंडों से तंत्र साधना करती थी. 

गीता पनकी की काशीराम कॉलोनी में रहती है. उसके पति मोहन की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने अशोक से प्रेम किया और उसके साथ रहने भी लगी लेकिन चार साल पहले अशोक ने दूसरी महिला से शादी कर ली. तब से गीता, अशोक को पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती रही.

कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 5/7

इसी वजह से उसकी एक झाड़फूंक करने वाले के यहां राम मनोहर से मुलाक़ात हुई तो उसने राम मनोहर से पांच हजार में चार नरमुंड खरीद लिए. राम मनोहर का कहना है कि उसे बालू की खदान में चारों नरमुंड मिले थे जिसे मैंने ये सोचकर उठा लिए थे कि इनको रंगकर बाजारों में तंत्र-मंत्र का ड्रामा दिखाकर पैसा कमाऊंगा.

 

कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 6/7

राम मनोहर ने बांदा में कुछ जगह ऐसा कारनामा किया भी लेकिन ज्यादा इनकम नहीं हुई थी तो उसने नरमुंडों को गीता को बेच दिया. वैसे गीता अपने घर में नरमुंडों की पूजा इतनी गोपनीयता से करती थी कि उसके पड़ोसी तक कभी उसे तंत्र-मंत्र करते नहीं देख पाए. अब तो पूरे मोहल्ले में उसकी हकीकत सुनकर लोगों में दहशत सी मची है. 

कानपुरः नरमुंडों से प्रेमी के लिए तंत्र साधना करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 7/7

इस बारे में कानपुर के एसपी वेस्‍ट डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि सोमवार को पनकी में चार नरमुंड मिले थे. इसकी जांच की गई तो यह काफी पुराने मालूम हुए. छानबीन में महिला की तंत्र साधना का पता चला जिसका अपने प्रेमी से अलगाव हो गया था. महिला ने बांदा के राम मनोहर से पांच हजार में नरमुंड ख़रीदे थे लेकिन जब वशीकरण करने में कोई सफलता नहीं मिले तो उसने इनको फेंक दिया. पुलिस ने महिला और राम मनोहर को गिरफ्तार कर लिया है.   

Advertisement
Advertisement