खगड़िया जिले में आज दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां गोगरी थाना इलाके के मुश्किपुर में पैर फिसलने से एक लड़की पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. उसको बचाने के दौरान मौके पर मौजूद तीन अन्य सहेलियां भी गड्ढे में गिर गईं. जिसमें से दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया. (रिपोर्टः स्वतंत्र कुमार सिंह)
ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने चार में से दो लड़कियों को तुरंत निकाल लिया. ये दोनों सुरक्षित हैं. लेकिन बाकी दो लड़कियों की तलाश की जा रही थी. कुछ घंटे खोजबीन के बाद बाकी दो लड़कियों के शव मिल गए. इन्हें खोजने के लिए मछुआरों से मदद ली गई थी.
जिन दो लड़कियों की मौत हुई है उनमें शामिल हैं काशिया और नरगिस. दोनों की उम्र करीब 13 साल है. नरगिस मुश्किपुर गांव की रहने वाली थी. अपनी तीन अन्य सहेलियों के साथ गांव में ही गड्ढे के पास बने रोड पर खेल रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. वह पानी से भरे गड्ढे में गिरी और डूबने लगी.
इधर अपनी सहेली को डूबता देख वहां मौजूद तीन अन्य सहेलियां उसे बचाने की कोशिश करने लगीं. मगर तीनों बचाने के बजाय खुद डूबने लगीं. आसपास के स्थानीय लोगों ने देखा तो बचाने के लिए दौड़े. दो लड़कियों को निकाल लिया गया लेकिन लेकिन काशिया और नरगिस लापता हो गईं. फिर उनकी तलाश की गई. बाद में सिर्फ शव मिला.