scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

झांसी: गुम हुई कुतिया को ढूंढने में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

(File Getty Images)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के झांसी में इन दिनों पुलिस एक गुम हुई कुतिया को ढूंढने में जुटी है. झांसी में बिजली विभाग में तैनात उप खण्ड अधिकारी की पालतू फीमेल लेब्रा शनिवार को कहीं खो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और अब इसे ढूंढा जा रहा है.

(इनपुट- अमित श्रीवास्तव)
(File Getty Images)

खोई कुतिया को ढूंढने में जुटी पुलिस (फोटो आजतक)
  • 2/5

पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है. झांसी के नन्दनपुरा बिजली विभाग के कार्यालय में तैनात उप खण्ड अधिकारी सौरभ निगम के मुताबिक उनके घर में तीन पेट हैं, जिसमें फीमेल लेब्रा शनिवार से गायब है.

खोई कुतिया को ढूंढने में जुटी पुलिस (फोटो आजतक)
  • 3/5

सौरभ निगम का इस मामले में कहना है कि मेरी कुतिया कहीं चली गई या फिर उसे किसी ने चुरा लिया. हमने आस-पड़ोस में हर जगह ढूंढा लेकिन वो कहीं नहीं मिली. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. 

Advertisement
खोई कुतिया को ढूंढने में लगी पुलिस (फोटो आजतक)
  • 4/5

सूचना मिलने पर पुलिस ने कुतिया को ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन अभी उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोई उसे उठाकर ले गया. 

खोई कुतिया को ढूंढने में जुटी पुलिस (फोटो आजतक)
  • 5/5

इस मामले में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि किसी ने सूचना दी है कि उसका पालतू पशु दो दिन से नहीं मिल रहा है.  जो शिकायत मिली है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement