लखीमपुर खीरी जिले में मितौली थाना क्षेत्र के कस्बे में पुलिस कस्टडी से एक पॉक्सो एक्ट का आरोपी हथकड़ी के साथ भाग गया. लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र की पुलिस ने कुछ दिनों पहले क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के मामले में पॉक्सो एक्ट के आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया था.
(इनपुट: अभिषेक वर्मा)
हीरालाल को जेल भेजने के लिए थाने पर तैनात एक सिपाही और एक होमगार्ड अपनी बाइक पर बैठाकर हथकड़ी लगे आरोपी को लखीमपुर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में पेट्रोल भरवाने के लिए जैसे ही पुलिस का सिपाही पेट्रोल पंप पर रुका तो पीछे बैठा पॉक्सो एक्ट का आरोपी हीरालाल भी होमगार्ड के साथ नीचे उतर कर खड़ा हो गया और मौका देखते ही भाग गया.
आरोपी हीरालाल को भागता देख होमगार्ड भी उसके पीछे दौड़ा. हथकड़ी समेत हो भागने में सफल रहा. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी के भागते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सिपाही बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुकते हैं. हथकड़ी लगा बैठा आरोपी भी होमगार्ड के साथ खड़ा होता है और मौका पाकर भाग निकलता है और उसके पीछे पीछे होमगार्ड भी कुछ दूरी तक भागता है. लेकिन वह पकड़ नहीं पाता और आरोपी मौके से फरार हो जाता है.
#WATCH Lakhimpur Kheri: An accused, who was sent to Police custody after being booked under POCSO Act, flees from a petrol pump while the vehicle in which he was being taken to police station was being refuelled. (13.09.2020) pic.twitter.com/nyhiemlLey
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2020